एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जल्द आईपीओ पेश करने जा रही है। यह आईपीओ 10,000 करोड़ रुपये का हो सकता है। इस इश्यू में कंपनी नए शेयर जारी करेगी। हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी। कंपनी ने 18 सितंबर, 2024 को सेबी के पास ड्राफ्ट (डीआरएचपी) फाइल किया था। कंपनी के एंप्लॉयीज को शेयरों के आवंटन के लिए आईपीओ में कोटा तय होगा। एंप्लॉयीज को प्राइस में भी डिस्काउंट मिलेगा।
एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए भी होगा शेयरों का कोटा
NTPC Green Energy (NGEL) के आईपीओ के ओपन होने की तारीख अभी तय नहीं है। लेकिन, नवंबर में इस आईपीओ के आ जाने की उम्मीद है। कंपनी जल्द आईपीओ में शेयर के प्राइस बैंड का ऐलान कर सकती है। इस इश्यू में एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए भी कोटा तय होगा। जिन निवेशकों के पास एनटीपीसी के शेयर हैं, वे इस कोटे के तहत शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। ICICI Securities ने एनटीपीसी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। उसने कहा है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में NTPC की 100 फीसदी हिस्सेदारी है।
NGEL दूसरी कंपनियों की कैप्टिव जरूरतें भी पूरी करेगी
ICICI Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "NGEL की ऑपरेशनल कैपेसिटी 3.2 गीगावॉट (GW) है। 12 GW के कॉन्ट्रैक्टेड रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। 11 GW के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। एनईजीएल न सिर्फ यूटिलिटी-स्केल आरई प्रोजेक्ट्स लगाने का प्लान बना रही है बल्कि इसने कंपनियों और पीएसयू से भी समझौते किए हैं। इसके तहत यह उनकी कैप्टिव रिन्यूएबल एनर्जी की जरूरतें पूरी करेगी।"
FY32 तक 60GW उत्पादन का टारगेट
NTPC ने FY32 तक रिन्यूएबल एनर्जी (RE) की कैपेसिटी बढ़ाकर 60 GW करने का टारगेट तय किया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में कहा गया है, "एनटीपीसी के इस पोर्टफोलियो का रेवेन्यू 11,700 करोड़ और EBITDA 9,500-10,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।" इस ब्रोकरेज फर्म ने एनटीपीसी के शेयरों के लिए 495 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
यह भी पढ़ें: Brigade Hotel Ventures लाएगी IPO, सेबी के पास दाखिल किए कागजात
पोर्टफोलियो में विंड और सोलर दोनों शामिल
इस आईपीओ से हासिल पैसे का इस्तेमाल NREL के लिए होगा। कुछ पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए होगा, जबकि कुछ का सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए होगा। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के पोर्टफोलियो में विंड और सोलर दोनों तरह के पावर शामिल हैं। कंपनी के प्रोजेक्ट्स छह से ज्यादा राज्यों में स्थित हैं। IDBI Capital Markets, HDFC Bank, IIFL Securities और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू की रजिस्ट्रार है।