NTPC Green Energy IPO: पिछले कुछ समय में कई आईपीओ ने अपने निवेशकों को लिस्टिंग पर तगड़ा मुनाफा कराया है। यही वजह है कि निवेशकों के बीच आईपीओ का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, अलॉटमेंट नहीं मिलने के चलते ज्यादातर रिटेल निवेशकों को इनमें निराशा हाथ लगती है। अलॉटमेंट की अपनी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए रिटेल निवेशक ऐसे आईपीओ में नजर रख रहे हैं, जिनमें शेयरहोल्डर कैटेगरी शामिल है। कई ऐसी लिस्टेड कंपनियां हैं, जिनकी सब्सिडियरी कंपनियां पब्लिक होने की योजना बना रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी है- एनटीपीसी लिमिटेड, जिसकी सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ लाने के लिए तैयार है।
शेयरहोल्डर कैटेगरी के लिए कैसे मिलेगी पात्रता?
सूत्रों की मानें तो एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 11 नवंबर को अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल कर सकती है। इस आईपीओ में शेयरहोल्डर कोटा शामिल होगा, इसलिए निवेशक इस कैटेगरी में एलिजिबल होने के लिए एनटीपीसी का एक शेयर खरीद सकते हैं। इस तरह आईपीओ अलॉटमेंट की संभावना बढ़ जाएगी। आरएचपी दाखिल करने की तारीख तक एनटीपीसी के शेयर रखने वाले लोग आईपीओ के लिए शेयरहोल्डर कैटेगरी में भाग लेने के पात्र होंगे। शेयरधारकों के कोटे के अलावा, IPO में कंपनियों के कर्मचारियों के लिए भी कोटा होगा। इतना ही नहीं कर्मचारियों को बाकी शेयरधारकों के मुकाबले कुछ डिस्काउंट में शेयर दिए जा सकते हैं।
NTPC Green Energy IPO के बारे में
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को हाल ही में SEBI से 10000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मंजूरी मिली है। इसने 18 सितंबर, 2024 को आईपीओ के लिए ड्रॉफ्ट डॉक्यूमेंट दाखिल किए थे। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी NTPC की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने इस साल 18 सितंबर को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 10000 करोड़ रुपये जुटाने का है।
इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। इस आय में से 7500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। जुलाई 2024 तक भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज पर कंसोलिडेटेड बेसिस पर 16235 करोड़ रुपये की बकाया उधारी थी। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को संभालने वाले मर्चेंट बैंकर IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट हैं।
NTPC Green Energy IPO: एनालिस्ट्स की क्या है राय
ICICI Securities ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कंपनी की ग्रोथ संभावनाओं पर भरोसा जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में NTPC की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। उसने कहा, "एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की ऑपरेशनल कैपेसिटी 3.2 गीगावॉट (GW) है। 12 GW के कॉन्ट्रैक्टेड रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। 11 GW के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। एनईजीएल न सिर्फ यूटिलिटी-स्केल आरई प्रोजेक्ट्स लगाने का प्लान बना रही है बल्कि इसने कंपनियों और पीएसयू से भी समझौते किए हैं। इसके तहत यह उनकी कैप्टिव रिन्यूएबल एनर्जी की जरूरतें पूरी करेगी।"
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।