Get App

NTPC Green IPO: खुल गया ₹10000 करोड़ का आईपाओ, पैसे लगाएं या नहीं, एक्सपर्ट्स की ये है राय

NTPC Green IPO: हुंडई मोटर के रिकॉर्ड ₹27,870 करोड़ और स्विगी के ₹11,300 करोड़ के आईपीओ के बाद एनटीपीसी ग्रीन ने इस साल का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू पेश किया है। इसके ₹10,000 करोड़ के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। चेक करें कंपनी आईपीओ क्यों ला रही है? ग्रे मार्केट में क्या स्थिति है और ब्रोकरेजेज का क्या कहना है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 10:07 AM
NTPC Green IPO: खुल गया ₹10000 करोड़ का आईपाओ, पैसे लगाएं या नहीं, एक्सपर्ट्स की ये है राय
NTPC Green IPO: एनटीपीसी ग्रीन के ₹10,000.00 करोड़ के आईपीओ में ₹102-₹108 के प्राइस बैंड और 138 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

NTPC Green IPO: पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी इकाई एनटीपीसी ग्रीन का 10 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ आज खुल गया है। हालांकि ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति पतली दिख रही है और आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से महज 0.70 पैसे यानी 0.65 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए। हुंडई मोटर के रिकॉर्ड ₹27,870 करोड़ और स्विगी के ₹11,300 करोड़ के आईपीओ के बाद एनटीपीसी ग्रीन का ₹10,000 करोड़ का आईपीओ इस साल का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू है।

NTPC Green IPO की डिटेल्स

एनटीपीसी ग्रीन के ₹10,000.00 करोड़ के आईपीओ में ₹102-₹108 के प्राइस बैंड और 138 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 5 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 25 नवंबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 27 नवंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 925,925,926 नए शेयर जारी होंगे। एंप्लॉयीज के लिए 200 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित हैं। इसके अलावा 1 हजार करोड़ रुपये के शेयर एनटीपीसी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स के लिए आरक्षित हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 7500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी सब्सिडियरी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी का कर्ज हल्का करने और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें