Credit Cards

OLA Electric IPO Subscription: दूसरे दिन तक पूरी तरह सब्सक्राइब, लेकिन ग्रे मार्केट में बिगड़ी सेहत

OLA Electric IPO Subscription status: इसे कुल 49.43 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है जबकि ऑफर पर 46.51 करोड़ शेयर हैं। पहले दिन इस आईपीओ को निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला था और यह महज 35 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका था। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 6 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा

अपडेटेड Aug 05, 2024 पर 6:21 PM
Story continues below Advertisement
OLA Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है।

OLA Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। आज 5 अगस्त तक यह इश्यू 1.06 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसे कुल 49.43 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है जबकि ऑफर पर 46.51 करोड़ शेयर हैं। पहले दिन इस आईपीओ को निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला था और यह महज 35 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका था। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 6 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए 72-76 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 6145.56 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

OLA Electric IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 0.40 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स - 1.11 गुना


रिटेल इनवेस्टर्स - 2.87 गुना

एम्प्लॉई रिजर्व - 8.98 गुना

टोटल - 1.06 गुना

(05 Aug 2024 | 05:30:00 PM)

OLA Electric IPO: ग्रे मार्केट में बड़ी गिरावट

ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के बीच इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट देखने को मिल रही है। आज 5 अगस्त को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में महज 4 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 80 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 5.26 फीसदी का मुनाफा होगा।

इसके पहले कल यानी 4 अगस्त को यह इश्यू 9.60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, आईपीओ खुलने से पहले यह 16.50 रुपये के प्रीमियम पर था। ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।

OLA Electric IPO से जुड़ी डिटेल

OLA Electric IPO के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 195 शेयर है। कंपनी 5,500 करोड़ रुपये के 72.37 करोड़ नए शेयर जारी कर रही है। साथ ही 645.56 करोड़ रुपये के 8.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी है। ओएफएस में कंपनी के प्रमोटर भाविश अग्रवाल के साथ-साथ निवेशक सॉफ्टबैंक, टेमासेक, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया भी शेयरों को बिक्री के​ लिए रखेंगे। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 9 अगस्त को होगी।

OLA Electric IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, SBI कैपिटल मार्केट्स, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, ICICI सिक्योरिटीज और बॉब कैपिटल मार्केट्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया है।

OLA Electric IPO में निवेश करें या नहीं?

ज्यादातर विश्लेषकों ने ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है। इसके पीछे तर्क यह है कि डॉमेस्टिक इलेक्ट्रिक टूव्हीलर में मार्केट लीडर होने के नाते ओला को इस क्षेत्र में किसी भी सकारात्मक विकास से लाभ होगा। आनंद राठी के विश्लेषकों ने Ola Electric IPO को लेकर लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब रेटिंग दी है। उनका मानना ​​है कि ओला इलेक्ट्रिक ईवी स्पेस में सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट है। कंपनी की वैल्यूएशन काफी अच्छी है। कुंवरजी वेल्थ सॉल्यूशंस ने भी इश्यू को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है क्योंकि कंपनी पर कर्ज का बोझ धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। हेनसेक्स सिक्योरिटीज और एलकेपी सिक्योरिटीज की ओर से भी लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने का सुझाव है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।