Orient Tech IPO: आईटी कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है और यह कुल 151.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज 26 अगस्त को होना है। वहीं, BSE और NSE पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 28 अगस्त है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट से इस आईपीओ को पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। यह आईपीओ 21-23 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।
आईपीओ के लिए अप्लाई करने वाले निवेशक तीन आसान स्टेप्स को फॉलो करके BSE, NSE या IPO रजिस्ट्रार के पोर्टल पर अपना शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
1) इश्यू टाइप 'इक्विटी' और इश्यू नाम 'ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड' सेलेक्ट करें।
2) 'एप्लीकेशन नंबर' या 'पैन नंबर' दर्ज करें।
3) चेक बॉक्स (मैं रोबोट नहीं हूं) और 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।
1) लॉग इन करने के बाद पैन नंबर पहले से ही दिखाई देगा।
2) सिंबल 'ORIENTTECH' और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
3) 'Get Data' पर क्लिक करें
IPO रजिस्ट्रार के पोर्टल पर,
1) ड्रॉपडाउन में कंपनी 'ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड - आईपीओ' सेलेक्ट करें।
2) 'पैन नंबर', या 'एप्लीकेशन नंबर', या डीपी/क्लाइंट आईडी, या अकाउंट नंबर/IFSC सेलेक्ट करें और उसे दर्ज करें।
3) 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
Orient Technologies IPO का GMP
ग्रे मार्केट में ओरिएंट टेक के आईपीओ की अच्छी खासी डिमांड है। लिस्टिंग से पहले आज 26 अगस्त को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 82 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 288 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को करीब 40 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा।
Orient Technologies का फाइनेंशियल
कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 15.54 प्रतिशत बढ़कर 542.01 करोड़ रुपये हो गया। इससे एक साल पहले यह 469.12 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 के दौरान शुद्ध मुनाफा 14.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 38.30 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022 में यह 33.49 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2023 की अवधि में ओरिएंट टेक्नोलोजिस का रेवेन्यू 268.17 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 16.40 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।