Oswal Pumps IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है! सोलर पंप बनाने वाली जानी-मानी कंपनी ओसवाल पंप्स (Oswal Pumps) अपना IPO लेकर आ रही है। यह IPO 13 जून को खुलेगा और 17 जून, 2025 को बंद होगा। कंपनी का लक्ष्य इस IPO से कुल ₹890 करोड़ जुटाना है। यह आईपीओ दो भागों में होगा। कंपनी ₹890 करोड़ के शेयरों का फ्रेश इश्यू करेगी वहीं कंपनी के एक प्रमोटर विवेक गुप्ता, जो अभी कंपनी में 25.17% के मालिक हैं, अपने 8.1 मिलियन (लगभग 81 लाख) शेयर बेचेंगे। वैसे इस हिस्से को बेचने से मिलने वाला पैसा प्रमोटर के पास जाएगा कंपनी के पास नहीं। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ कि पूरी डिटेल।