MTR Foods (Orkla India) IPO: पैकेज्ड फूड कंपनी एमटीआर फूड्स की पैरेंट कंपनी ओर्कला इंडिया ने अपने ₹1,667 करोड़ के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते 29 अक्टूबर को खुलेगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है यानी कि आईपीओ का पैसा कंपनी को नहीं मिलेगा। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर वित्त वर्ष 2025 की डाईल्यूटेड ईपीएस (प्रति शेयर कमाई) के आधार पर इसका प्राइस-टू-अर्निंग्स रेश्यो 39 गुना है।
