Oswal Pumps IPO: इसी हफ्ते खुलेगा ₹890 करोड़ का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड सहित पूरी डिटेल

Oswal Pumps IPO: यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 जून को खुलेगा और 17 जून को बंद होगा। इस आईपीओ के तहत ₹890 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 81 लाख शेयरों का OFS होगा

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
ओसवाल पंप्स मुख्य रूप से सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप बनाती है

Oswal Pumps IPO: सोलर पंप बनाने वाली प्रमुख कंपनी ओसवाल पंप्स इस सप्ताह अपना IPO लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड ₹584 से ₹614 प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 जून को खुलेगा और 17 जून को बंद होगा। कंपनी का लक्ष्य इस IPO से कुल ₹890 करोड़ जुटाना है। इस आईपीओ के तहत ₹890 करोड़ का फ्रेश इश्यू और कंपनी के एक प्रमोटर विवेक गुप्ता जिनकी फिलहाल कंपनी में 25.17% का स्टेक हैं, वो अपने करीब 81 लाख शेयर बेचेंगे। वैसे उनके हिस्से को बेचने से मिलने वाला पैसा प्रमोटर के पास जाएगा, कंपनी के पास नहीं।

ओसवाल पंप्स के IPO की डिटेल

प्राइस बैंड: प्रति शेयर ₹584 से ₹614

लॉट साइज: निवेशक एक लॉट में 24 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। यानी न्यूनतम ₹14,016 का निवेश करना होगा (24 शेयर x ₹584)।

इश्यू का साइज: IPO में ₹890 करोड़ के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और प्रमोटर विवेक गुप्ता द्वारा 81 लाख शेयरों का OFS शामिल है।

मार्केट वैल्यूएशन: आईपीओ के बाद कंपनी का अनुमानित मार्केट वैल्यूएशन ₹6,700 करोड़ से ₹6,998 करोड़ के बीच होने की उम्मीद है।


IPO का पूरा शेड्यूल

सब्सक्रिप्शन शुरू होने की तारीख: 13 जून, 2025

सब्सक्रिप्शन बंद होने की तारीख: 17 जून, 2025

शेयरों का आलॉटमेंट: 18 जून, 2025

शेयरों की लिस्टिंग (BSE और NSE पर): 20 जून, 2025

कंपनी अपने IPO से जुटाई गई पूंजी का उपयोग मुख्य रूप से अपने पूंजीगत व्यय को वित्तपोषित करने, सहायक कंपनी ओसवाल सोलर में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने और अपने कर्ज को चुकाने के लिए करेगी।

कंपनी का व्यवसाय और वित्तीय प्रदर्शन

ओसवाल पंप्स मुख्य रूप से सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप बनाती है। ये पंप खेतों में सिंचाई और अन्य जरूरतों के लिए इस्तेमाल होते हैं। इसके अलावा, वे बिजली से चलने वाले सबमर्सिबल और मोनोब्लॉक पंप, इलेक्ट्रिक मोटर जैसे-इंडक्शन और सबमर्सिबल मोटर और सोलर मॉड्यूल भी बनाती हैं। इन सभी प्रोडक्ट्स को 'ओसवाल' ब्रांड के तहत बेचा जाता है।

वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी का कुल राजस्व ₹385.04 करोड़ से बढ़कर ₹758.57 करोड़ हो गया। वहीं, कंपनी का शुद्ध लाभ ₹34.20 करोड़ से बढ़कर ₹97.67 करोड़ हो गया। दिसंबर 2024 तक (9 महीने) कंपनी ने ₹1,065.67 करोड़ का राजस्व और ₹216.71 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।