शेयर बाजार में लिस्ट होगी PhonePe, कंपनी ने IPO लॉन्च करने के लिए शुरू की प्रोसेस

वॉलमार्ट (Walmart) के मालिकाना हक वाली डिजिटल पेमेंट्स कंपनी फोनपे (PhonePe) भी अब IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होने के लिए शुरुआती कदम उठा रही है। इसके साथ IPO की कतार में एक और कंपनी शामिल हो गई है। हालिया फंडिंग राउंड में कंपनी की वैल्यूएशन 12 अरब डॉलर आंकी गई थी

अपडेटेड Feb 20, 2025 पर 7:44 PM
Story continues below Advertisement
बेंगलुरु की यह कंपनी देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स इकाई है

वॉलमार्ट (Walmart) के मालिकाना हक वाली डिजिटल पेमेंट्स कंपनी फोनपे (PhonePe) भी अब IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होने के लिए शुरुआती कदम उठा रही है। इसके साथ IPO की कतार में एक और कंपनी शामिल हो गई है।

वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन ने बताया, ' हमारी फिनटेक कंपनी फोनपे भारत में IPO लाने की तैयारी कर रही है। लंबे समय से हमारी फोनपे टीम की चाहत पब्लिक कंपन बनने की रही है और हम इस सिलसिले में कदम उठाकर कापी उत्साहित हैं।' फोनपे ने दिसंबर 2022 में सिंगापुर से भारत अपना हेडक्वॉर्टर ट्रांसफर किया था।

कंपनी का कहना है कि उसने कॉरपोरेट स्ट्रक्चर तैयार किया है और उसका हर नया नॉन-पेमेंट बिजनेस पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरीज की तरह है। कंपनी ने बताया, ' अगर फोनपे की 2023-24 सालाना रिपोर्ट की बात करें, तो उसके तमाम बिजनेस पोर्टफोलियो की शानदार रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ इसे पब्लिक लिस्टिंग के लिए बेहतर विकल्प बनाते हैं।'


हालिया फंडिंग राउंड में कंपनी की वैल्यूएशन 12 अरब डॉलर आंकी गई थी।

सबसे बड़ा यूपीआई ऐप (UPI app)

बेंगलुरु की यह कंपनी देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स इकाई है और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में इसकी हिस्सेदारी तकरीबन 48 पर्सेंट है। इस सेगमेंट में दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी गूगल पे (Google Pay)है, जिसकी मार्केट में तकरीबन 37 पर्सेंट हिस्सेदारी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) बाकी फिनटेक ऐप्स को भी काफी प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि UPI को ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके। संस्थान पहले ऐलान किया था कि किसी भी सिंगल नॉन-बैंक थर्ड पार्टी ऐप को 30 पर्सेंट से ज्यादा मार्केट शेयर रखने की इजाजत नहीं होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।