PhysicsWallah IPO अगले कुछ ही हफ्तों में हो सकता है लॉन्च, ₹3820 करोड़ जुटाने की रहेगी कोशिश

PhysicsWallah IPO में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 720 करोड़ रुपये के शेयर OFS के जरिए बेचे जाएंगे। कंपनी अपने IPO से लगभग 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर नजर गड़ाए हुए है

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 3:10 PM
Story continues below Advertisement
PhysicsWallah के वित्त वर्ष 2025 में 44.6 लाख पेड यूजर थे।

एडटेक फर्म फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) का IPO जल्द ही आने वाला है। इससे लगभग 3,820 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने संभावित निवेशकों से मुलाकात की है और यह पब्लिक इश्यू आने वाले हफ्तों में लॉन्च हो सकता है। फिजिक्सवाला में वेस्टब्रिज कैपिटल एलएलपी और हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर्स का भी पैसा लगा हुआ है। फिजिक्सवाला एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप है, यानि कि इसकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा है।

फिजिक्स वाला ने मार्च 2025 में कॉन्फिडेंशियल रूट से IPO का ड्राफ्ट जमा किया था। इसे सेबी ने जुलाई में मंजूरी दी थी। इसके बाद कंपनी ने सितंबर 2025 में अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया। ड्राफ्ट के अनुसार, IPO में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 720 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे। फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडेय और ​प्रतीक माहेश्वरी भी शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

अलख और प्र​तीक के पास अभी कितनी हिस्सेदारी


प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, दोनों फाउंडर्स के पास वर्तमान में कंपनी में 40.35-40.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं वेस्टब्रिज कैपिटल के पास 6.41 प्रतिशत और हॉर्नबिल कैपिटल के पास 4.42 प्रतिशत हिस्सेदारी है। फिजिक्सवाला IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से मार्केटिंग पहलों पर 710 करोड़ रुपये, मौजूदा ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स के लिए लीज पेमेंट पर 548 करोड़ रुपये, नए सेंटर्स पर पूंजीगत व्यय के लिए 460 करोड़ रुपये, सहायक कंपनी जाइलम लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए 471 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

PhonePe में जनरल अटलांटिक ने किया 60 करोड़ डॉलर का निवेश, जल्द आने वाला है ₹12000 करोड़ का मेगा IPO

5 अरब डॉलर वैल्यूएशन पर नजर

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, फिजिक्सवाला के वित्त वर्ष 2025 में 44.6 लाख पेड यूजर थे। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2025 के बीच 59 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा है। सितंबर 2024 में कंपनी ने 2.8 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर 21 करोड़ डॉलर जुटाए थे। अब कंपनी अपने IPO से लगभग 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर नजर गड़ाए हुए है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 1,940 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और लगभग 1,130 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।फिजिक्सवाला भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला पहला एडटेक स्टार्टअप होगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।