Credit Cards

PN Gadgil Jewellers IPO Subscription: अंतिम दिन तक 59 गुना सब्सक्राइब, GMP में उछाल

PN Gadgil Jewellers IPO Subscription status Final Day: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ को ग्रे मार्केट से मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज 10 सितंबर को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 333 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 813 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड के आईपीओ को आज 12 सितंबर को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला।

PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड के आईपीओ को आज 12 सितंबर को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह पब्लिक इश्यू 59.40 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 100.30 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 1.68 करोड़ शेयर हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 1100 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है।

PN Gadgil Jewellers IPO कितना हुआ सब्सक्राइब?

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 136.85 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 56.08 गुना


रिटेल इनवेस्टर्स - 16.58 गुना

टोटल - 59.40 गुना

(12 Sep 2024 | 05:30:00 PM)

PN Gadgil Jewellers IPO के बारे में

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ के तहत 850 करोड़ रुपये के 1.77 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए। इसके अलावा, 250 करोड़ रुपये के 52.08 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए हो रही है। ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट (SVG Business Trust) बेचेगी। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 13 सितंबर 2024 को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 17 सितंबर 2024 तय की गई है।

PN Gadgil Jewellers IPO का लॉट साइज

इस आईपीओ में आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 31 शेयर है। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम ₹14,880 का निवेश करना होगा। मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और बॉब कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड पी एन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

PN Gadgil Jewellers कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 387 करोड़ रुपये से महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोले जाएंगे और 300 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा। बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। 29 फरवरी तक मौजूद डेटा के मुताबिक कंपनी पर 377.45 करोड़ रुपये का कर्ज है।

PN Gadgil Jewellers IPO का GMP

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ को ग्रे मार्केट से मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज 10 सितंबर को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 333 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 813 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को करीब 70 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा। हाालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।

PN Gadgil Jewellers का फाइनेंशियल और बिजनेस

स्टोर्स की संख्या के मुताबिक पीएन गाडगिल महाराष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड ज्वैलर है। दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसके महाराष्ट्र और गोवा में 33 स्टोर्स और अमेरिका में एक स्टोर हैं। इसमें से 23 तो कंपनी खुद चलाती है और 10 फ्रेंचाइजी स्टोर्स हैं। वित्त वर्ष 2023 में इसका नेट प्रॉफिट 34.8 फीसदी उछलकर 23.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इनपुट कॉस्ट में उछाल के चलते ऑपरेटिंग मॉर्जिन में दबाव दिखा।

वित्त वर्ष 2023 में इसका रेवेन्यू 76.4 फीसदी उछलकर 4,507.5 करोड़ रुपये और EBITDA भी 10.3 फीसदी बढ़कर 122.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान मार्जिन 1.63 फीसदी गिरकर 2.72 फीसदी पर आ गया। वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो पहली छमाही यानी अप्रैल-सितंबर 20023 में इसे 43.75 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 2,627.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।