Credit Cards

Prostaram Info Systems IPO: प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स का IPO तीसरे दिन 27 गुना हुआ सब्सक्राइब, NII ने 72 गुना लगाई बोली, जानिए लेटेस्ट GMP

Prostaram Info Systems IPO: इनवर्टर और UPS बनाने वाली ये कंपनी अपने 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों की बदौलत ₹168 करोड़ जुटाने की योजना में है। IPO का प्राइस बैंड ₹95-105 प्रति शेयर है। 29 मई इसके सब्सक्रिप्शन की लास्ट डेट है

अपडेटेड May 29, 2025 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का लगभग 21 गुना सब्स्क्राइब किया है

Prostaram Info Systems IPO: पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Prostarm Info Systems के आईपीओ को मार्केट से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। 26 मई से खुला यह IPO अपने सब्सक्रिप्शन के तीसरे और अंतिम दिन 29 मई को करीब 27 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। NSE के आंकड़ों(सुबह 11:40 बजे तक) के अनुसार, कंपनी के 1.12 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले लगभग 30.21 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।

किस कैटेगरी में कितना हुआ सब्सक्राइब?

प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स के आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशक(NII) से बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है। इन्होंने अपनी रिजर्व कोटे से 72 गुना से अधिक सब्सक्राइब कर लिया है। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का लगभग 21 गुना सब्स्क्राइब किया है। वहीं QIBs ने अपने कोटे का करीब 4 गुना सब्स्क्राइब किया है।

Prostarm Info Systems के आईपीओ की पूरी जानकारी

इनवर्टर और UPS बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। अपने IPO से कंपनी ₹168 करोड़ जुटाने की योजना में है। इसका प्राइस बैंड ₹95-105 प्रति शेयर है। आईपीओ 27 मई से 29 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। निवेशक एक लॉट यानी 142 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए न्यूनतम निवेश ₹14,910 है। बता दें कि कंपनी आईपीओ से मिलने वाले पैसों का उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, ऋणों के पुनर्भुगतान और कई अधिग्रहणों में करेगी। Choice Capital Advisors इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है।

ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है भाव?


Investorgain के अनुसार कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹129 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। इसका मतलब है कि आईपीओ मूल्य ₹105 प्रति शेयर पर 22.86 प्रतिशत (₹24) का GMP है। वहीं IPO Watch के अनुसार कंपनी के अनलिस्टेड शेयर आईपीओ मूल्य से ₹20 अधिक, यानी ₹125 प्रति शेयर पर ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे।

क्या आपको करना चाहिए सब्सक्राइब?

Lemonn Markets Desk के गौरव गर्ग ने निवेशकों को मध्यम से लंबी अवधि के निवेश के दृष्टिकोण से इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। गर्ग ने कहा, 'कंपनी एक मजबूत वित्तीय ट्रैक रिकॉर्ड, स्केलेबल बिजनेस मॉडल, विविध पेशकशों और मजबूत रिटर्न रेशियो को ऐसे मूल्यांकन के साथ जोड़ती है जो प्रतिस्पर्धियों की तुलना में आकर्षक लगता है।'

बजाज ब्रोकिंग ने भी निवेशकों को लंबी अवधि के लिए इस IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा, 'वित्तीय वर्ष 2023 से इसके निचले स्तर में अचानक उछाल इसकी सभी संबंधित सेवाओं को वन स्टॉप सॉल्यूशन प्रदान करने की क्षमता के कारण है। कंपनी के वित्तीय आंकड़ों के आधार पर आईपीओ आकर्षक लगता है। निवेशक इसे लंबी अवधि के लिए ले सकते हैं।'

एंकर बुक से जुटाए ₹50.4 करोड़

यूपीएस और इन्वर्टर निर्माता कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले 26 मई को एंकर बुक के माध्यम से ₹50.4 करोड़ जुटाए। Prostarm Info Systems ने एक्सचेंजों को अपनी फाइलिंग में बताया कि उसने 48 लाख इक्विटी शेयर एंकर निवेशकों को ₹105 प्रति इक्विटी शेयर के मूल्य पर आवंटित किए हैं। छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट, एस्ट्रोन कैपिटल, स्टेपट्रेड रिवोल्यूशन फंड, अबुंडेंटिया कैपिटल और स्वयोम इंडिया अल्फा फंड उन आठ संस्थागत निवेशकों में से थे जिन्होंने एंकर बुक में भाग लिया।

आपको बता दें कि सारे आंकड़े सुबह 11:40 बजे तक के है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।