Credit Cards

Quality Power IPO: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लाएगी आईपीओ, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

Quality Power Electrical Equipments IPO: क्वालिटी पावर ने मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 300.6 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष के 253.3 करोड़ रुपये की तुलना में 19 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू में निर्यात का योगदान लगभग 76 फीसदी रहा

अपडेटेड Sep 17, 2024 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है।

Quality Power Electrical Equipments IPO: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। यह कंपनी हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी ने 16 सितंबर को मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए। क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के आईपीओ के तहत 225 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर चित्रा पांडियन द्वारा 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

Quality Power कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स में पांडियन फैमिली की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कंपनी मेहरू इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स के अधिग्रहण के लिए आईपीओ से होने वाली आय में से 117 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए 26.8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शेष आईपीओ फंड का उपयोग इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस निर्गम के लिए एकमात्र मर्चेंट बैंकर है।


Quality Power का कारोबार

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के पास भारत में दो मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन है। महाराष्ट्र स्थित यह कंपनी इलेक्ट्रिकल ग्रिड कनेक्टिविटी और एनर्जी ट्रांजिशन के लिए हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। इसके अलावा, यह बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी जैसे उभरते एप्लिकेशन के लिए तैयार किए गए इक्विपमेंट और सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। क्वालिटी पावर का मुकाबला ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया, हिताची एनर्जी इंडिया और GE T&D इंडिया जैसी कंपनियों के साथ है।

Quality Power का फाइनेंशियल

मार्च 2024 के अंत तक कंपनी के पास 210 ग्राहक थे, जिनमें पावर यूटिलिटीज, पावर इंडस्ट्रीज और रिन्यूएबल एनर्जी एंटिटी शामिल हैं। कंपनी अपने रेवेन्यू का अधिकांश हिस्सा इंटरनेशनल ऑपरेशन से प्राप्त करती है। क्वालिटी पावर ने मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 300.6 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष के 253.3 करोड़ रुपये की तुलना में 19 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू में निर्यात का योगदान लगभग 76 फीसदी रहा।

वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान प्रॉफिट 55.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 39 फीसदी अधिक है। इसी अवधि के दौरान EBITDA 17 फीसदी बढ़कर 37.8 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन मार्जिन 2 बीपीएस घटकर 12.6 फीसदी रह गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।