राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली Nazara Tech का IPO दूसरे दिन 7.33 गुना सब्सक्राइब हुआ

Nazara Tech के 29.20 लाख इक्विटी शेयरों के बदले 2.14 करोड़ की बोली लग चुकी है

अपडेटेड Mar 19, 2021 पर 2:09 PM
Story continues below Advertisement

Nazara Tech IPO: जानेमाने निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली नज़ारा टेक (Nazara Tech) के IPO में दूसरे दिन भी निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। कंपनी का इश्यू 18 मार्च सुबह तक 7.33 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंपनी का इश्यू 18 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा।

Nazara Tech के 29.20 लाख इक्विटी शेयरों के बदले 2.14 करोड़ की बोली लग चुकी है।

नॉन संस्थागत निवेशकों के पोर्शन में 5.89 गुना सब्सक्रिप्शन हो चुका है। वहीं रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 30.56 गुना भर चुका है। जबकि कर्मचारियों का हिस्सा 3.06 गुना बुक हुआ है।

कंपनी ने 2 करोड़ रुपए वैल्यू के 20,181 इक्विटी शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का पोर्शन 37 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है।

Nazara Tech ऑनलाइन गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म है। कंपनी की योजना इश्यू के जरिए 583 करोड़ रुपए जुटाने की है। कंपनी का इश्यू 16 मार्च को खुला है और 17 मार्च को बंद होगा। कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 1100-1,101 रुपए प्रति शेयर है।

इसमें से 261.31 करोड़ रुपए कंपनी पहले ही एंकर इनवेस्टर्स से जुटा चुकी है। कंपनी ने यह फंड गोल्डमैन सैक्स इंडिया, सिंगापुर सरकार, अबरद्दीन स्टैंडर्ड एशिया फोकस, फिडेलिटी फंड्स, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, नोमुरा, हॉर्नबिल ऑर्चिड इंडिया फंड और स्टीडव्यू कैपिटल मॉरिशस से जुटाया है।

कंपनी का प्राइस बैंड 1100-1101 रुपए है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 583 करोड़ रुपए जुटा सकती है। इस IPO में 52.9 लाख इक्विटी शेयर प्रमोटर और शेयरहोल्डर्स बेच रहे हैं।


Nazara Tech में राकेश झुनझुनवाला की सितंबर 2020 तिमाही तक 11.51 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी की पहुंच इंडिया के अलावा अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका में है।

नज़ारा टेक्नोलॉजीज वर्ल्ड क्रिकेट चैंपनियनशिप, छोटा भीम, मोटा पतलू सीरीज जैसे गेम के लिए जानी जाती है। इसकी सब्सिडियरी कंपनी नोडविंग गेमिंग (Nodwin Gaming) पूरे देश में तमाम गेमिंग इवेंट का आयोजन करती है। भारत, अफ्रीका, मिडल ईस्ट, साउथ ईस्ट जैसे करीब 60 से ज्यादा देशों कंपनी कारोबार करती है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 18, 2021 1:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।