Upcoming IPO: 15 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में निवेशकों के लिए कुल पांच नए IPO खुलेंगे। इनमें दो मेनबोर्ड IPO – Euro Pratik और VMS TMT शामिल हैं। वहीं, तीन SME ऑफर TechD Cybersecurity, Sampat Aluminium और JD Cables भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इसके अलावा, 11 कंपनियों की लिस्टिंग भी इसी हफ्ते बाजार में होगी।
अगले हफ्ते होने वाली लिस्टिंग्स
शेयर बाजार में अगले हफ्ते 11 कंपनियां लिस्ट होंगी। इनमें अर्बन कंपनी का IPO भी शामिल है, जिसे निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
डेकोरेटिव वॉल पैनल बनाने वाली कंपनी Euro Pratik Sales का IPO 16 सितंबर से 18 सितंबर तक खुलेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹235 से ₹247 प्रति शेयर तय किया है और एक लॉट में 60 शेयर होंगे। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसमें प्रमोटर्स ₹451.31 करोड़ के शेयर बेचेंगे।
Euro Pratik Sales का रेवेन्यू FY25 में 28.22% बढ़कर ₹284.22 करोड़ हो गया। वहीं, शुद्ध लाभ 21.51% बढ़कर ₹76.44 करोड़ रहा। इस IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स DAM Capital Advisors और Axis Capital हैं और MUFG Intime India इसका रजिस्ट्रार है।
TMT बार्स बनाने वाली गुजरात स्थित कंपनी VMS TMT का IPO 17 सितंबर से 19 सितंबर तक खुलेगा। इसका प्राइस बैंड ₹94 से ₹99 प्रति शेयर तय किया गया है और एक लॉट में 150 शेयर होंगे। यह ₹148.50 करोड़ का इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा।
इसमें जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा। कंपनी का FY25 में रेवेन्यू ₹770.19 करोड़ रहा और शुद्ध लाभ ₹14.73 करोड़ तक पहुंचा।
अगले हफ्ते तीन SME IPO भी लॉन्च होंगे। इनमें TechD Cybersecurity, Sampat Aluminium और JD Cables शामिल हैं।
TechD Cybersecurity IPO: यह IPO 15 से 17 सितंबर तक ₹38.99 करोड़ के इश्यू साइज और ₹183-₹193 प्राइस बैंड के साथ खुलेगा।
Sampat Aluminium IPO: इसका IPO 17 से 19 सितंबर तक होगा, जिसका इश्यू साइज ₹30.53 करोड़ और प्राइस बैंड ₹114-₹120 तय किया गया है।
JD Cables IPO: यह IPO 18 से 22 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसका इश्यू साइज ₹95.99 करोड़ और प्राइस बैंड ₹144-₹152 है।