Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 5 आईपीओ, अर्बन कंपनी समेत 11 की होगी लिस्टिंग

Upcoming IPO: 15 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में पांच नए IPO खुलेंगे और 11 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। इसमें Euro Pratik, VMS TMT और तीन SME ऑफर शामिल हैं। अर्बन कंपनी की भी इसी हफ्ते लिस्टिंग होगी। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Sep 13, 2025 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
Euro Pratik Sales का IPO 16 सितंबर से 18 सितंबर तक खुलेगा।

Upcoming IPO: 15 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में निवेशकों के लिए कुल पांच नए IPO खुलेंगे। इनमें दो मेनबोर्ड IPO – Euro Pratik और VMS TMT शामिल हैं। वहीं, तीन SME ऑफर TechD Cybersecurity, Sampat Aluminium और JD Cables भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इसके अलावा, 11 कंपनियों की लिस्टिंग भी इसी हफ्ते बाजार में होगी।

अगले हफ्ते होने वाली लिस्टिंग्स

शेयर बाजार में अगले हफ्ते 11 कंपनियां लिस्ट होंगी। इनमें अर्बन कंपनी का IPO भी शामिल है, जिसे निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

  • 15 सितंबर को Vashishtha Luxury Fashion की स्टॉक मार्केट में एंट्री होगी।
  • 16 सितंबर को Nilachal Carbo Metalicks, Krupalu Metals, Taurian MPS और Karbonsteel Engineering लिस्ट होंगी।
  • 17 सितंबर को Shringar House of Mangalsutra, Urban Company, Dev Accelerator, Jay Ambe Supermarkets और Galaxy Medicare की एंट्री होगी।
  • 18 सितंबर को Airfloa Rail Technology के आईपीओ की लिस्टिंग होगी।


Euro Pratik Sales IPO

डेकोरेटिव वॉल पैनल बनाने वाली कंपनी Euro Pratik Sales का IPO 16 सितंबर से 18 सितंबर तक खुलेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹235 से ₹247 प्रति शेयर तय किया है और एक लॉट में 60 शेयर होंगे। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसमें प्रमोटर्स ₹451.31 करोड़ के शेयर बेचेंगे।

Euro Pratik Sales का रेवेन्यू FY25 में 28.22% बढ़कर ₹284.22 करोड़ हो गया। वहीं, शुद्ध लाभ 21.51% बढ़कर ₹76.44 करोड़ रहा। इस IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स DAM Capital Advisors और Axis Capital हैं और MUFG Intime India इसका रजिस्ट्रार है।

VMS TMT IPO

TMT बार्स बनाने वाली गुजरात स्थित कंपनी VMS TMT का IPO 17 सितंबर से 19 सितंबर तक खुलेगा। इसका प्राइस बैंड ₹94 से ₹99 प्रति शेयर तय किया गया है और एक लॉट में 150 शेयर होंगे। यह ₹148.50 करोड़ का इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा।

इसमें जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा। कंपनी का FY25 में रेवेन्यू ₹770.19 करोड़ रहा और शुद्ध लाभ ₹14.73 करोड़ तक पहुंचा।

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के GMP में तूफानी तेजी, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

SME IPOs

अगले हफ्ते तीन SME IPO भी लॉन्च होंगे। इनमें TechD Cybersecurity, Sampat Aluminium और JD Cables शामिल हैं।

TechD Cybersecurity IPO: यह IPO 15 से 17 सितंबर तक ₹38.99 करोड़ के इश्यू साइज और ₹183-₹193 प्राइस बैंड के साथ खुलेगा।

Sampat Aluminium IPO: इसका IPO 17 से 19 सितंबर तक होगा, जिसका इश्यू साइज ₹30.53 करोड़ और प्राइस बैंड ₹114-₹120 तय किया गया है।

JD Cables IPO: यह IPO 18 से 22 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसका इश्यू साइज ₹95.99 करोड़ और प्राइस बैंड ₹144-₹152 है।

यह भी पढ़ें : Stock in Focus: पावर सेक्टर की दो कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर, सोमवार को शेयरों पर रहेगी नजर

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 13, 2025 11:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।