Regaal Resources IPO: आज होगा अलॉटमेंट आउट, इन आसान स्टेप्स से देखिए अपना स्टेटस, लेटेस्ट GMP से मिल रहे बंपर लिस्टिंग गेन के संकेत!

Regaal Resources IPO Allotment: रीगल रिसोर्सेज आईपीओ के इश्यू का साइज ₹306 करोड़ का है। यह आईपीओ 159.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 57.75 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 356.72 गुना, और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 190.96 गुना सब्सक्राइब हुआ

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 2:59 PM
Story continues below Advertisement
रीगल रिसोर्सेज के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ₹26 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो बंपर लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहे है

Regaal Resources IPO: मक्का बेस्ड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ कुल मिलाकर 159.87 गुना सब्सक्राइब हुआ। अब सभी की निगाहें इसके शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हैं, जो सोमवार, 18 अगस्त को होनी है। निवेशक अपने अलॉटमेंट का स्टेटस BSE, NSE और रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम (Link Intime) की वेबसाइटों पर देख सकते हैं।

ऐसे देखें अलॉटमेंट का स्टेटस

1. BSE की वेबसाइट पर:

  • सबसे पहले BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • 'इश्यू टाइप' में, 'इक्विटी' चुनें।
  • 'इश्यू नेम' में, 'Regaal Resources Ltd' चुनें।
  • अपना आवेदन संख्या या पैन नंबर दर्ज करें।
  • 'आई एम नॉट अ रोबोट' पर क्लिक करके खुद को सत्यापित करें और 'सर्च' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपकी आवेदन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।


2. रजिस्ट्रार के पोर्टल Link Intime पर

आप सीधे रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम के पोर्टल https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाकर भी अपना स्टेटस देख सकते हैं।

3. NSE की वेबसाइट पर:

आप NSE की वेबसाइट https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids पर भी अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

आईपीओ की पूरी जानकारी

रीगल रिसोर्सेज आईपीओ के इश्यू का साइज ₹306 करोड़ का है। इसमें ₹210 करोड़ के फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा ₹96 करोड़ के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। यह आईपीओ 159.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 57.75 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 356.72 गुना, और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 190.96 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग मुख्य रूप से कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इस इश्यू के बाद कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 100% से घटकर लगभग 71% रह जाएगी।

कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?

आईपीओ मार्केट के पर्यवेक्षकों के अनुसार, रीगल रिसोर्सेज के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ₹26 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो इसके इश्यू प्राइस ₹102 से लगभग 25.49% अधिक है। इसका मतलब है कि शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत ₹128 हो सकती है। यह प्रीमियम कंपनी की लिस्टिंग के लिए एक मजबूत संकेत दे रहा है। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर 20 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 18, 2025 2:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।