Regaal Resources IPO: मक्का बेस्ड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ कुल मिलाकर 159.87 गुना सब्सक्राइब हुआ। अब सभी की निगाहें इसके शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हैं, जो सोमवार, 18 अगस्त को होनी है। निवेशक अपने अलॉटमेंट का स्टेटस BSE, NSE और रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम (Link Intime) की वेबसाइटों पर देख सकते हैं।
ऐसे देखें अलॉटमेंट का स्टेटस
2. रजिस्ट्रार के पोर्टल Link Intime पर
आप सीधे रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम के पोर्टल https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाकर भी अपना स्टेटस देख सकते हैं।
रीगल रिसोर्सेज आईपीओ के इश्यू का साइज ₹306 करोड़ का है। इसमें ₹210 करोड़ के फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा ₹96 करोड़ के ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। यह आईपीओ 159.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 57.75 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 356.72 गुना, और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 190.96 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग मुख्य रूप से कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इस इश्यू के बाद कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 100% से घटकर लगभग 71% रह जाएगी।
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
आईपीओ मार्केट के पर्यवेक्षकों के अनुसार, रीगल रिसोर्सेज के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ₹26 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो इसके इश्यू प्राइस ₹102 से लगभग 25.49% अधिक है। इसका मतलब है कि शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत ₹128 हो सकती है। यह प्रीमियम कंपनी की लिस्टिंग के लिए एक मजबूत संकेत दे रहा है। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर 20 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।