Regaal Resources IPO: मक्का-बेस्ड स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट बनाने वाली रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 12 अगस्त को खुल रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 92 करोड़ रुपये जुटाए। BSE की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के मुताबिक, एंकर बुक में भाग लेने वाले इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स में टॉरस म्यूचुअल फंड, वीपीके ग्लोबल वेंचर्स फंड, मेरु इनवेस्टमेंट फंड पीसीसी-सेल 1, बेनामी कैपिटल, सनराइज इनवेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड, ऑथम इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और होलानी वेंचर कैपिटल फंड शामिल रहे।
सर्कुलर के अनुसार, कंपनी ने इन निवेशकों को 102 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 89.99 लाख से अधिक इक्विटी शेयर अलॉट किए और कुल 91.79 करोड़ रुपये का फंड जुटाया। रीगल रिसोर्सेज के IPO का साइज 306 करोड़ रुपये है। इसमें 210 करोड़ रुपये के 2.06 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 96 करोड़ रुपये के 94 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।
कितना प्राइस बैंड, कब होगी लिस्टिंग
कंपनी के प्रमोटर अनिल किशोरपुरिया, श्रुति किशोरपुरिया, करन किशोरपुरिया और BFL प्राइवेट लिमिटेड हैं। IPO में 96-102 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में और 144 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इश्यू की क्लोजिंग 14 अगस्त को होगी। अलॉटमेंट 18 अगस्त को फाइनल हो सकता है। रीगल रिसोर्सेज के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 20 अगस्त को हो सकती है। IPO के लिए पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, सुमेधा फिस्कल सर्विसेज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार, MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।
IPO के पैसों को कैसे इस्तेमाल करेगी Regaal Resources
कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कर्ज को पूरा या कुछ हद तक चुकाने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। 31 मार्च 2025 तक रीगल रिसोर्सेज पर 507 करोड़ रुपये की उधारी थी। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
रीगल रिसोर्सेज का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 52.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 917.58 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 601.08 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 115 प्रतिशत बढ़कर 47.67 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 22.14 करोड़ रुपये था। EBITDA डबल होकर 112.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 56.37 करोड़ रुपये था। ग्रे मार्केट में Regaal Resources का शेयर 15 रुपये या 14.71% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।