Credit Cards

रुस्तमजी ग्रुप की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स ने सेबी में दाखिल की IPO की अर्जी, जानिए पूरी डिटेल

कीस्टोन रियल्टर्स तमाम बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। 31 मार्च, 2022 तक कंपनी के पास रुस्तमजी ब्रांड के तहत 32 पूरे हो चुके प्रोजेक्ट थे

अपडेटेड Jun 13, 2022 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
आईपीओ के ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर शेयरधारक बोमन रुस्तम ईरानी 75 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे

रुस्तमजी समूह (Rustomjee group) की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) ने IPO के जरिए लगभग 850 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड ( Securities Exchange Board of India)में अपनी अर्जी दाखिल कर दी है।

आईपीओ में 700 करोड़ रुपये के नए शेयर और इसके मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 150 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।

आईपीओ के ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर शेयरधारक बोमन रुस्तम ईरानी 75 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे। वहीं, परसी सोराजी चौधरी 37.50 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे। चंद्रेश दिनेश मेहता भी 37.50 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे।


Axis Capital Limited और Credit Suisse Securities (India) इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे। आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों द्वारा लिए गए कर्जे के भुगतान, कंपनी की अधिग्रहण योजनाओं और कंपनी के सामान्य कामकाज में किया जाएगा।

दुनियाभर के बाजारों में कमजोरी के बावजूद भारतीय IPO मार्केट मजबूत, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कैसी रहेगी चाल

कीस्टोन रियल्टर्स तमाम बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। 31 मार्च, 2022 तक कंपनी के पास रुस्तमजी ब्रांड के तहत 32 पूरे हो चुके प्रोजेक्ट, 12 चल रहे प्रोजेक्ट और मुंबई एमएमआर में 19 आगामी प्रोजेक्ट थे।

31 मार्च, 2022 तक कंपनी ने 20.05 मिलियन वर्ग फुट में फैले आवासीय भवन, प्रीमियम गेटेड एस्टेट, टाउनशिप, कॉर्पोरेट पार्क, रिटेल स्पेस, स्कूल, आइकोनिक लैंडमार्क और कई तरह के दूसरं रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डेवलप किए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।