Sai Life Sciences IPO Subscription: पहले दिन अब तक 84% सब्सक्राइब, QIB ने लगाया सबसे ज्यादा दांव

Sai Life Sciences IPO Subscription status day 1: साई लाइफ साइंसेज के ₹3,042.62 करोड़ के आईपीओ में ₹522-₹549 के प्राइस बैंड और 27 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। यह इश्यू आज 11 दिसंबर को खुला है और 13 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ खुलने से पहले 63 एंकर निवेशकों से इसने 912.79 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 5:43 PM
Story continues below Advertisement
Sai Life Sciences IPO: साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को आज 11 दिसंबर को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Sai Life Sciences IPO: साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को आज 11 दिसंबर को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन अब तक यह इश्यू 84 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 3.28 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 3.88 करोड़ शेयर हैं। BSE के आंकड़ों के मुताबिक अब तक इसमें सबसे ज्यादा दांव क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने लगाया है। आईपीओ खुलने से पहले 63 एंकर निवेशकों से इसने 912.79 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 3,042.62 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Sai Life Sciences IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 2.62 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स - 0.15 गुना


रिटेल इनवेस्टर्स - 0.18 गुना

टोटल - 0.84 गुना

(11 Dec 2024 | 05:00:00 PM)

Sai Life Sciences IPO की डिटेल्स

साई लाइफ साइंसेज के ₹3,042.62 करोड़ के आईपीओ में ₹522-₹549 के प्राइस बैंड और 27 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। यह इश्यू आज 11 दिसंबर को खुला है और 13 दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों को 30 फीसदी समेत इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है जबकि 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 18 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

इस आईपीओ के तहत 950 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 38,116,934 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 720 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

Sai Life Sciences के बारे में

जनवरी 1999 में बनी साई लाइफ साइंसेज बॉयोटेक फर्म और वैश्विक फार्मा कंपनियों को स्मॉल-मॉलिक्यूल न्यू केमिकल एंटिटीज की खोज कर उन्हें बनाने से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। वित्त वर्ष 2024 में और सितंबर 2024 छमाही में इसने 280 से अधिक फार्मा कंपनियों को नई खोज करने में मदद की जिसमें से 230 कंपनियों को तो एक ही महीने में सर्विसेज दी। क्लाइंट्स की बात करें तो साई लाइफ साइंसेज ने रेवेन्यू के आधार पर पिछले वर्ष 2023 की 25 सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार 18 के साथ काम किया है। इसके बिजनेस डेवलपमेंट टीम की बात करें तो इसके पास 16 अनुभावी और क्वालिफाईड प्रोफेशनल्स हैं जिसमें से 6 तो अमेरिका में हैं और 9 यूके और यूरोप और एक जापान में हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Dec 11, 2024 3:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।