Sanathan Textiles IPO: लिस्टिंग पर डबल-डिजिट प्रॉफिट की उम्मीद, बेच दें या होल्ड करें? एक्सपर्ट्स की ये है राय

Sanathan Textiles IPO Listing: एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को इस शेयर को लॉन्ग टर्म तक होल्ड करने की सलाह दी है। ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके हिसाब से निवेशकों को 29.28 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। इस आईपीओ का इश्यू साइज 550 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 8:32 PM
Story continues below Advertisement
Sanathan Textiles IPO: यार्न प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सनाथन टेक्सटाइल्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 27 दिसंबर को होने वाली है।

Sanathan Textiles IPO: यार्न प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सनाथन टेक्सटाइल्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 27 दिसंबर को होने वाली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके निवेशकों को हेल्दी सब्सक्रिप्शन के चलते लिस्टिंग पर डबल डिजिट रिटर्न मिलेगा। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को इस शेयर को लॉन्ग टर्म तक होल्ड करने की सलाह दी है। ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके हिसाब से निवेशकों को 29.28 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। इस आईपीओ का इश्यू साइज 550 करोड़ रुपये है।

आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और 150 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल शामिल है। सनाथन टेक्सटाइल्स नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Sanathan Textiles IPO: क्या है एक्सपर्ट्स की राय


मेहता इक्विटीज के सीनियर VP रिसर्च - रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे का मानना ​​है कि सब्सक्रिप्शन डिमांड पियर्स की तुलना में उचित वैल्यूएशन के चलते देखने को मिली। मार्केट सेंटीमेंट और हेल्दी सब्सक्रिप्शन डिमांड को देखते हुए उन्हें उम्मीद है कि कंपनी 321 रुपये प्रति शेयर के अपने इश्यू प्राइस से लगभग 25 फीसदी प्रीमियम लिस्ट होगी। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि सनाथन यार्न और कपड़ा उत्पादों की बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है।

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में फंडामेंटल रिसर्च-इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी और स्टॉक्सबॉक्स में रिसर्च एनालिस्ट आकृति मेहरोत्रा ​​का भी मानना ​​है कि मौजूदा ग्रे मार्केट प्राइस के आधार पर कंपनी करीब 26 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होगी।

Sanathan Textiles की लिस्टिंग के बाद क्या हो रणनीति?

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे ने सलाह दी कि कंजर्वेटिव अलॉटेड इनवेस्टर प्रॉफिट बुक करने के बारे में सोच सकते हैं। इसके अलावा, "लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को बाजारों में शॉर्ट टर्म वौलेटिलिटी और रिस्क के बावजूद इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने पर विचार करना चाहिए। नॉन-अलॉटेड इनवेस्टर्स को हम लिस्टिंग के बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते गिरावट होने पर शेयर एक्यूमलेट करने की सलाह देते हैं।"

स्टॉक्सबॉक्स की आकृति मेहरोत्रा ​​का मानना ​​है कि कंपनी भारत के बढ़ते टेक्सटाइल सेक्टर से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है, जो बढ़ती घरेलू मांग और PLI स्कीम जैसी सरकारी पहलों से प्रेरित है। हालांकि, उन्होंने प्रीमियम लिस्टिंग पर मुनाफा बुक करने की सलाह दी। उनका मानना है कि कंपनी को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें 1.7 फीसदी की मामूली बाजार हिस्सेदारी, और घटते रेवेन्यू और मुनाफे, और हाई वर्किंग कैपिटल जरूरतें शामिल हैं।

Sanathan Textiles IPO 35.1 गुना सब्सक्राइब

सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड का आईपीओ 19 दिसंबर, 2024 को खुलकर 23 दिसंबर 2024 को बंद हुआ। इस दौरान आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह कुल मिलाकर 35.1 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 75.62 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 42.21 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 8.93 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी ने ₹165 करोड़ एंकर निवेशकों से जुटाए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Dec 26, 2024 8:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।