Groww IPO: देश के सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड अपना IPO लाने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी अगले हफ्ते की शुरुआत में ही अपना आईपीओ फाइल कर सकती है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 650 मिलियन डॉलर से $800 मिलियन जुटाने की प्लानिंग में है। बता दें कि इस आईपीओ के बाद कंपनी का वैल्यूएशन $8 अरब तक हो सकता है। अगर यह वैल्यूएशन सही साबित होता है, तो Groww मार्केट वैल्यू के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी बन जाएगी। अभी इस लिस्ट में सबसे ऊपर Angel One है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब $2.3 अरब है।
हर चार में से एक निवेशक है Groww का यूजर
Groww की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड का आईपीओ इसलिए भी खास है क्योंकि भारत के ब्रोकरेज मार्केट में Groww की स्थिति बेहद मजबूत है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त तक Groww के पास 1.2 करोड़ से ज्यादा एक्टिव क्लाइंट थे। यह संख्या NSE के कुल यूजर बेस का 26% है, यानी लगभग हर चार में से एक निवेशक Groww का क्लाइंट है। बता दें कि कंपनी ने पहले ही SEBI से पब्लिक होने की मंजूरी ले ली थी और अब फाइनल DHRP फाइल करने की तैयारी में है।
कौन हैं कंपनी के बड़े निवेशक?
Groww के निवेशकों की सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं। इसमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के अलावा, पीक XV पार्टनर्स, रिबिट कैपिटल और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट जैसे प्रमुख निवेशक शामिल हैं। आपको बता दें कि इस आईपीओ को जेपी मॉर्गन चेस, कोटक महिंद्रा बैंक, सिटीग्रुप, एक्सिस बैंक और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स जैसे बड़े बैंक और फर्म मैनेज कर रहे है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।