Laxmi Dental के IPO को हरी झंडी, लेकिन सेबी ने लौटाए Anlon Healthcare के ड्राफ्ट पेपर्स

Laxmi Dental IPO: ऑर्बीमेड के निवेश वाली डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी लक्ष्मी डेंटल ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए 12 सितंबर को सेबी के पास कागजात दाखिल किए थे। इस आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे

अपडेटेड Dec 16, 2024 पर 6:59 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने आज 16 दिसंबर को लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ के कागजात को मंजूरी दे दी है।

Laxmi Dental IPO: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने आज 16 दिसंबर को लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ के कागजात को मंजूरी दे दी है। हालांकि, एनलॉन हेल्थकेयर के ड्राफ्ट पेपर्स लौटा दिए गए हैं। सेबी ने 12 दिसंबर को लक्ष्मी डेंटल के ड्राफ्ट पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी होने का मतलब है कि कंपनी अगले एक साल के भीतर अपना आईपीओ ला सकती है।

Laxmi Dental IPO के बारे में

ऑर्बीमेड के निवेश वाली डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी लक्ष्मी डेंटल ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए 12 सितंबर को सेबी के पास कागजात दाखिल किए थे। इस आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.28 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।


प्रमोटर (राजेश व्रजलाल खाखर और समीर कमलेश मर्चेंट) और निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस OFS में सात सेलिंग शेयरहोल्डर्स में शामिल होंगे। कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 46.56 फीसदी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 53.44 फीसदी है, जिसमें ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस की 46.26 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है।

छह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ लक्ष्मी डेंटल रेवेन्यू के मामले में सबसे बड़ी बी2सी डेंटल एलाइनर कंपनी है। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स पब्लिक इश्यू को हैंडल कर रहे हैं।

Anlon Healthcare के ड्राफ्ट पेपर्स वापस

सेबी ने 9 दिसंबर को एनलॉन हेल्थकेयर का ऑफर डॉक्यूमेंट वापस कर दिया है। केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने 1.4 करोड़ इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू के जरिए फंड जुटाने के लिए 9 अक्टूबर को आईपीओ पेपर दाखिल किए थे। इसके अलावा, JSW सीमेंट के 4000 करोड़ रुपये के ऑफर डॉक्यूमेंट पर ऑब्जर्वेशन जारी करना सितंबर से स्थगित है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Dec 16, 2024 6:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।