मार्केट रेगुलेटर सेबी अब IPO लॉन्च करने वाली स्टार्टअप्स की DRHP फाइलिंग के डिस्क्लोजर को लेकर नियमों को सख्त करने की तैयारी में है। मामले से वाकिफ कई सूत्रों ने सीएनबीसी टीवी18 को यह जानकारी दी है। कुछ समय पहले ऑनलाइन स्टार्टअप फर्स्टक्राई (FirstCry) को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) फिर से फाइल करना पड़ा था। दरअसल, मार्केट रेगुलेटर ने कंपनी से ज्यादा केपीआई (की परफॉर्मेंस इंडिकेटर) डिस्क्लोजर मांगे थे, जो पिछले 3 साल में प्राइवेट फंडिंग जुटाने के दौरान निवेशकों के साथ साझा किए गए थे।