Credit Cards

फिर गुलजार होने वाला है IPO का बाजार, SEBI जल्द दे सकता है इन तीन बड़े इश्यू को मंजूरी

प्राइमरी मार्केट में जल्द बड़ी हलचल दिख सकती है। SEBI जल्द तीन दिग्गज कंपनियों के बहुप्रतीक्षित आईपीओ को मंजूरी दे सकता है। ये कंपनियां हजारों करोड़ के आईपीओ लाने वाली हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड May 27, 2025 पर 11:30 PM
Story continues below Advertisement
HDB Financial Services का ₹12,500 करोड़ का IPO देश का अब तक का सबसे बड़ा नॉन-बैंकिंग लेंडर IPO हो सकता है।

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI अगले कुछ हफ्तों में तीन प्रमुख IPO को मंजूरी दे सकता है। इस मामले की सीधी जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, इनमें नॉन-बैंक लेंडर्स HDB Financial Services और Hero FinCorp के साथ-साथ सोलर फोटो-वोल्टिक मॉड्यूल निर्माता Vikram Solar के IPO शामिल हैं।

HDB Financial IPO

HDB Financial Services का ₹12,500 करोड़ का IPO देश का अब तक का सबसे बड़ा नॉन-बैंकिंग लेंडर IPO हो सकता है। हालांकि Tata Capital का ₹15,000 करोड़ का प्रस्तावित IPO अभी SEBI की मंजूरी के इंतजार में है।


HDB का यह IPO, Hyundai Motor India के पिछले साल के $3.3 बिलियन के डील के बाद सभी सेक्टर्स में सबसे बड़ा इश्यू माना जा रहा है। इसमें ₹2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹10,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसे HDFC Bank द्वारा बेचा जाएगा।

नवंबर 2023 में दाखिल किए गए इस ड्राफ्ट ऑफर पर SEBI ने लंबे समय तक जांच की। क्योंकि HDFC बैंक के 50 से अधिक कर्मचारियों को शेयरों का प्राइवेट प्लेसमेंट किया गया था, जिससे कंपनी अधिनियम 2008 के उल्लंघन की आशंका बनी थी। हालांकि, CNBC-TV18 के सूत्रों के मुताबिक यह मुद्दा अब सुलझ चुका है और SEBI की मंजूरी जल्द मिल सकती है।

यह लिस्टिंग भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की उस गाइडलाइन के तहत भी है, जिसके अनुसार “अपर-लेयर” NBFCs को लिस्टेड होना अनिवार्य है। HDFC Bank की HDB में 94.36% हिस्सेदारी है। इसे RBI के नियमों के तहत 20% से नीचे लाना होगा।

Hero FinCorp IPO

Hero MotoCorp समूह की फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट Hero FinCorp का ₹3,668 करोड़ का IPO भी SEBI की अंतिम मंजूरी की ओर बढ़ रहा है। इसमें ₹2,100 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹1,568 करोड़ का OFS शामिल है। यह प्रस्ताव जुलाई 2024 में दाखिल किया गया था। लेकिन सूत्रों के अनुसार, अनलिस्टेड कंपनियों पर लागू नियमों को लेकर कुछ अनुपालन संबंधी चिंताओं के चलते मंजूरी में देरी हुई।

ChrysCapital के निवेश वाली Hero FinCorp IPO से मिली रकम का इस्तेमाल टियर-1 कैपिटल बढ़ाने और भविष्य की उधारी जरूरतों को पूरा करने में करेगी। दिसंबर 1991 में स्थापित यह NBFC टू-व्हीलर फाइनेंसिंग, अफोर्डेबल हाउसिंग लोन, एजुकेशन लोन और SME सेक्टर को उधारी देने जैसी सेवाएं देती है।

Vikram Solar IPO

भारत के प्रमुख सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल निर्माता Vikram Solar ने पिछले साल 30 सितंबर को IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे। प्रस्तावित इश्यू में ₹1,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर Gyanesh Chaudhary, Vikram Capital Management और Anil Chaudhary द्वारा 1.74 करोड़ शेयरों की बिक्री शामिल है।

कंपनी प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए ₹300 करोड़ तक जुटाने की सोच रही है। अगर ऐसा होता है तो यह रकम फ्रेश इश्यू से घटा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।