LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को लेकर निवेशकों का लंबा इंतजार आज खत्म हुआ। इसके ₹11,607 करोड़ के आईपीओ में 9 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। ध्यान दें इस साल के तीसरे सबसे बड़े आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा और सभी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत ही होगी। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसकी स्थिति बेहतर दिख रही है और आईपीओ के प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹1458 यानी 27.89% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।
आईपीओ खुलने से पहले कंपनी 147 एंकर निवेशकों से ₹₹3,474 करोड़ जुटा चुकी है। कंपनी ने एंकर निवेशकों को ₹1140 के भाव पर जो 3,04,81,539 शेयर जारी किए हैं, उसमें से 48.9% हिस्सा 26 घरेलू म्युचूअल फंड्स की 84 स्कीमों को मिले हैं।
LG Electronics IPO: खास बातें
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के ₹11,607.01 करोड़ के आईपीओ में ₹1080-₹1140 के प्राइस बैंड और 10 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 14 अक्टूबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 10,18,15,859 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ये शेयर इसकी दक्षिण कोरियाई पैरेंट कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक बेचेगी। आईपीओ के जरिए कोई नया शेयर नहीं जारी होगा यानी कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा।
क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?
बड़ी इन-हाउस प्रोडक्शन कैपेबिलिटीज के चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को सब्सक्राइब की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि लिस्टिंग के बाद 35.1x P/E पर अपने पियर्स के मुकाबले वैल्यूएशन के अधिकतर मानकों पर यह अपनी प्रतिद्वंद्वी लिस्टेड कंपनियों से बेहतर है।
एलारा कैपिटल का मानना है कि मैक्रो लेवल पर अनुकूल परिस्थितियों और टैक्स में कटौती के चलते कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्पेस में दोहरे अंकों की ग्रोथ के आसार हैं और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इसे भुनाने की बेहतर स्थिति में हैं। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का बिजेनस मॉडल एसेट-लाइट है और वित्त वर्ष 2025 में इसका रिटर्न रेश्यो सबसे बेहतर रहा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आईपीओ का वैल्यूएशन काफी आकर्षक है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 के EPS (प्रति शेयर कमाई) के मुकाबले 35x भाव पर यह अपने पियर्स के मुकाबले 50% डिस्काउंट पर है। इन सब वजहों से एलारा कैपिटल ने इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का मानना है कि मजबूत ब्रांड विरासत, बड़ी इन-हाउस प्रोडक्शन कैपसिटी और मार्केट में दबदबे को देखते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ का भाव सही दिख रहा है। आनंद राठी ने इस इश्यू को सब्सक्राइब रेटिंग दी है।
LG Electronics के बारे में
वर्ष 1997 में बनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स होम एप्लाएंसेज और मोबाइल फोन को छोड़ कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री बी2सी और बी2बी होती है। यह रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विसेज भी देती है। मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसकी 2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, 2 सेंट्रल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स, 23 रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स और 51 ब्रांच ऑफिस हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹1,344.93 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹1,511.07 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹2,203.35 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 10% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹24,630.63 करोड़ पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में इसे ₹513.26 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹6,337.36 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हुई थी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।