Signature Global IPO : रियल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) के आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू पूरी तरह भर गया है। इसे अब तक 1.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया है। इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और रिटेल निवेशकों ने दिखाई है। इश्यू को 1.81 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है जबकि ऑफर पर 1.12 करोड़ शेयर हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 22 सितंबर तक निवेश का मौका है। कंपनी की कोशिश 730 करोड़ रुपये जुटाने की है। इश्यू के लिए ₹366-₹385 का प्राइस बैंड और 38 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है।
सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) - 62 फीसदी
(BSE, 21 Sep 2023 | 05:00:00 PM)
आईपीओ खुलने से पहले 19 एंकर निवेशकों से कंपनी ने 318.5 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इश्यू का 75 फीसदी क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 27 सितंबर को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 4 अक्टूबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।
Signature Global के बारे में
यह एक रीयल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है। इसका कारोबार दिल्ली एनसीआर में फैला हुआ है और इसका फोकस मुख्य रूप से कम कीमत वाले और मिड-सेगमेंट के घरों पर है। इसका फोकस केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर है। मार्च 2023 के आंकड़ों के हिसाब से कंपनी 27965 आवासीय और कॉमर्शिय यूनिट्स बेच चुकी है। सेल्स ग्रोथ की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2023 के बीच यह 42.46 फीसदी की CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़कर 1690.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।