LG Electronics IPO: दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) अपनी भारतीय इकाई को लिस्ट कराने की तैयारी में है। कंपनी की भारतीय सब्सिडियरी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अपने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर के पास ड्राफ्ट पेपर सौंपा है। मनीकंट्रोल ने इस साल 28 मई को सबसे पहले खबर दी थी कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स घरेलू शेयर बाजार में अपनी भारतीय यूनिट की लिस्टिंग के विकल्प पर विचार कर रही है।
एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, 'यह वाकई में बड़ी डील है और इश्यू साइज 1.8 अरब डॉलर (15,237 करोड़ रुपये) रहने का अनुमान है।' इस IPO साइज के साथ एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का पब्लिक इश्यू देश के 5 सबसे बड़े IPO की सूची में शामिल हो जाएगा, जिनमें हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India), एलआईसी (LIC), पेटीएम (Paytm) और कोल इंडिया (Coal India) शामिल हैं।
सूत्र ने बताया, 'यह पेरेंट कंपनी का शुद्ध ऑफर फॉर सेल है।' ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के मुताबिक ऑफर सेल के तहत 10.1 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। मामले से वाकिफ दो और लोगों ने बताया, 'मॉर्गन स्टैनली, जेपीमॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, सिटी, BofA सिक्योरिटीज ऐसे इनवेस्टमेंट बैंक हैं, जो इस डील पर काम कर रहे हैं। शार्दूल अमरचंद मंगलदास और साइरिल अमरचंद मंगलदास क्रमशः कंपनी और बैंक के काउंसेल हैं। भारतीय शेयर बाजार बेहतर वैल्यूएशन पर उपलब्ध है और पब्लिक लिस्टिंग से कंपनी का भारतीय कनेक्शन और मजबूत होगा।'
सभी सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बात की है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) ने DRHP में कहा है, 'हमारी कंपनी को उम्मीद है कि इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग हमारी पहचान और ब्रांड इमेज को बढ़ाएगी और लिक्विडिटी भी उपलब्ध कराएगी।' इस सिलसिले में मनीकंट्रोल को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला। एडवाइजर्स से भी संपर्क नहीं किया जा सका। इसी साल अक्टूबर में दक्षिण कोरिया की एक और कंपनी हुंडई मोटर्स कंपनी ने अपनी लोकल यूनिट हुंडई मोटर इंडिया का IPO लॉन्च किया था, जो 3.3 अरब डॉलर ( 27,856 करोड़ रुपये) है।