Credit Cards

Spunweb Nonwoven IPO: पहले दिन ही 3.29 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP देख आप भी करना चाहेंगे सब्सक्राइब!

Spunweb Nonwoven IPO: ₹60.98 करोड़ का Spunweb Nonwoven का आईपीओ पूरी तरह से 63.52 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इस SME IPO का प्राइस बैंड ₹90 से ₹96 प्रति शेयर तय किया गया है

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 2:42 PM
Story continues below Advertisement
सब्सक्रिप्शन के पहले दिन दोपहर 1:14 बजे तक रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 5.68 गुना सब्सक्राइब कर लिया है

Spunweb Nonwoven IPO: स्पनवेब नॉनवॉवन लिमिटेड का IPO आज, यानी 14 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह NSE के स्मॉलकैप सेक्शन का IPO है। कंपनी ने अपने आईपीओ के माध्यम से ₹60.98 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से ₹96 प्रति शेयर रखा गया है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन दोपहर 1:14 बजे तक, इस इश्यू को 3.29 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 5.68 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 2.12 गुना सब्सक्राइब कर लिया है। इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन की लास्ट डेट 16 जुलाई है।

स्पनवेब नॉनवॉवन IPO की डिटेल्स

₹60.98 करोड़ का Spunweb Nonwoven का आईपीओ पूरी तरह से 63.52 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इस SME IPO का प्राइस बैंड ₹90 से ₹96 प्रति शेयर तय किया गया है। इसका न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयर है। निवेशकों को मिनिमम 1,200 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। रिटेल निवेशकों को इस IPO में बोली लगाने के लिए न्यूनतम ₹2,16,000 के निवेश की जरूरत होगी। स्पनवेब नॉनवॉवन IPO का अलॉटमेंट 17 जुलाई को फाइनल किया जाएगा और शेयरों की लिस्टिंग 21 जुलाई को NSE Emerge पर होगी।


विव्रो फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड स्पनवेब नॉनवॉवन IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि एमयूएफजी इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इंटाइम) इश्यू का रजिस्ट्रार है।

क्या करती है स्पनवेब नॉनवॉवन?

2015 में स्थापित स्पनवेब नॉनवॉवन लिमिटेड, नॉनवॉवन फैब्रिक बनाती है और एक्सपोर्ट करती है। कंपनी के बनाए फैब्रिक का यूज मेडिकल, पैकेजिंग, कृषि और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों में होता है। स्पनवेब नॉनवॉवन लिमिटेड का राजस्व 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष से 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच 47% बढ़ा है, और इसका कर के बाद लाभ यानी PAT 98% बढ़ा है। यह आंकड़ा पिछले साल में कंपनी की मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को दिखाता है।

क्या है लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम?

आईपीओ मार्केट के पर्यवेक्षकों के अनुसार, स्पनवेब नॉनवॉवन लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में IPO प्राइस ₹96 के मुकाबले ₹131 पर कारोबार कर रहे हैज। इसका मतलब है कि इसका GMP ₹35 है, जो इसके इश्यू मूल्य पर 36.46% अधिक है। यह GMP कंपनी के शेयरों के लिए मजबूत लिस्टिंग का संकेत देता है।

यह भी पढ़ें- Smarten Power IPO Listing: ₹100 के शेयरों की ₹144 पर एंट्री, फिर लिस्ट होते ही अपर सर्किट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।