Sri Lotus Developers IPO 74 गुना भरकर बंद, 6 अगस्त को लिस्टिंग पर मुनाफा या घाटा? क्या कहता है ग्रे मार्केट

Sri Lotus Developers IPO: दिसंबर 2024 में कंपनी ने अनलिस्टेड मार्केट में 2.6 करोड़ शेयरों के एक प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाए थे। IPO की क्लोजिंग के बाद अब अलॉटमेंट 4 अगस्त को फाइनल होगा। कंपनी मुंबई में हाई एंड रियल एस्टेट विकसित करती है

अपडेटेड Aug 02, 2025 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement
श्री लोटस डेवलपर्स ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 237 करोड़ रुपये जुटाए।

Sri Lotus Developers IPO: मुंबई की नामचीन रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का 792 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 74.10 गुना भरकर 1 अगस्त को बंद हो गया। यह 30 जुलाई को खुला था और इसमें 5.28 करोड़ नए शेयर जारी हुए। पब्लिक इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 175.61 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 61.82 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 21.77 गुना सब्सक्राइब हुआ। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 21.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

कंपनी में एक्टर शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन के साथ-साथ आशीष कचोलिया जैसे दिग्गज समेत कई निवेशकों का पैसा लगा है। IPO के लिए ड्राफ्ट दिसंबर 2024 में जमा किया गया था और IPO को इस साल जून में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिली थी। श्री लोटस डेवलपर्स ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 237 करोड़ रुपये जुटाए।

6 अगस्त को लिस्ट होंगे शेयर


Sri Lotus Developers IPO की क्लोजिंग के बाद अब अलॉटमेंट 4 अगस्त को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 6 अगस्त 2025 को होगी। कंपनी मुंबई में हाई एंड रियल एस्टेट विकसित करती है। यह मुख्य रूप से रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के जरिए लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी सेक्टर में फोकस करती है। Sri Lotus Developers के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद कमलनयन पंडित हैं, जो कि कंपनी के एक प्रमोटर भी हैं। वह एक फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं। श्री लोटस डेवलपर्स ने देवगन, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन समेत कई सिलेब्रिटीज को फ्लैट और ऑफिस बेचे हैं। सितारे अक्सर परिसर को किराए पर देते हैं, ज्यादातर फिल्म या टेलीविजन प्रोडक्शन हाउस को। कंपनी के प्रमोटर्स में आनंद के अलावा रूपा आनंद पंडित और आश्का आनंद पंडित भी शामिल हैं।

JSW Cement IPO: 7 अगस्त को ओपनिंग, घट गया टोटल साइज; ₹1600 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

ग्रे मार्केट में कितना है शेयर का भाव

investorgain.com के मुताबिक, श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी के शेयर ग्रे मार्केट में IPO प्राइस 150 रुपये से 37 रुपये या 24.67 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। कंपनी की ऑपरेशनल इनकम वित्त वर्ष 2024-25 में 19 प्रतिशत बढ़कर 549.68 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 461.57 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 90 प्रतिशत बढ़कर 228 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 120 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 में प्री-IPO प्लेसमेंट में जुटाए थे ₹400 करोड़

दिसंबर 2024 में कंपनी ने अनलिस्टेड मार्केट में 2.6 करोड़ शेयरों के एक प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाए थे और इस राउंड में कई फिल्मी सितारों ने हिस्सा लिया था। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की फैमिली ट्रस्ट ने कंपनी में करीब 10-10 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी। ऋतिक रोशन ने 1 करोड़ रुपये लगाए। इस फंडिंग राउंड में अजय देवगन, एकता कपूर, सारा अली खान, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ ने भी हिस्सा लिया। आशीष कचोलिया ने श्री लोटस डेवलपर्स में 50 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी थी। ​दिग्गज इनवेस्टर जगदीश मास्टर और DRChoksey Finserv भी निवेशकों में शामिल रहे थे।

ARCIL IPO: देश की पहली एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी ला रही है पब्लिक इश्यू, SEBI के पास ड्राफ्ट किया जमा

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

कंपनी अपने IPO से होने वाली कमाई का इस्तेमाल सब्सिडियरीज- रिचफील रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, ध्यान प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और त्रिक्षा रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए करेगी। ऐसा इसलिए, ताकि चालू प्रोजेक्ट्स- अमाल्फी, द आर्केडियन और वरुण के डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन की कॉस्ट को कुछ हद तक फंड किया जा सके। इसके अलावा यह पैसा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी रहेगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।