Standard Glass Lining IPO: फार्मा और केमिकल सेक्टर के लिए खास प्रकार के इक्विपमेंट बनाने वाली पांच सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ आने वाला है। 410 करोड़ रुपये के इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है और इश्यू खुलने पर ₹133-₹140 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। यह इश्यू 6 जनवरी को खुलेगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह 3 जनवरी को खुल जाएगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर फिलहाल कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।
