Get App

Standard Glass Lining IPO: प्राइस बैंड फिक्स, पैसों की व्यवस्था से पहले चेक करें ये डिटेल्स

Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी फार्मा और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है। अब यह आईपीओ ला रही है जिसका प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। आईपीओ अगले हफ्ते 6 जनवरी को खुलेगा। इस इश्यू में पैसे लगाने हैं या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है, परफॉरमेंस कैसा है और ग्रे मार्केट से कैसे संकेत मिल रहे हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 9:10 AM
Standard Glass Lining IPO: प्राइस बैंड फिक्स, पैसों की व्यवस्था से पहले चेक करें ये डिटेल्स
Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के ₹410.05 करोड़ के आईपीओ में ₹133-₹140 के प्राइस बैंड और 107 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। (Photo- Company Website)

Standard Glass Lining IPO: फार्मा और केमिकल सेक्टर के लिए खास प्रकार के इक्विपमेंट बनाने वाली पांच सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ आने वाला है। 410 करोड़ रुपये के इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है और इश्यू खुलने पर ₹133-₹140 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। यह इश्यू 6 जनवरी को खुलेगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह 3 जनवरी को खुल जाएगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर फिलहाल कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Standard Glass Lining IPO की डिटेल्स

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के ₹410.05 करोड़ के आईपीओ में ₹133-₹140 के प्राइस बैंड और 107 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। यह इश्यू 6 जनवरी को खुलेगा और 8 जनवरी को बंद होगा। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है जबकि 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 9 जनवरी को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 13 जनवरी को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। इस आईपीओ के तहत 210 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,42,89,367 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी।

ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 100 करोड़ रुपये से मशीनरी और इक्विपमेंट की खरीदारी होगी। 1300 करोड़ रुपये से कंपनी अपना और सब्सिडियरी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री का कर्ज हल्का करेगी। 300 करोड़ रुपये को एस2 इंजीनियरिंग में कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों के लिए निवेश किया जाएगा। इसके अलावा 200 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इनऑर्गेनिक ग्रोथ और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें