Credit Cards

Magicpin लाने वाली है IPO, एडवायजर्स के लिए शुरू की कवायद; Zomato का भी लगा है पैसा

Magicpin की शुरुआत 2015 में अंशु शर्मा और बृज भूषण ने की थी। 31 मार्च 2023 तक जोमैटो के पास मैजिकपिन में 16.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स 36 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ कंपनी में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। फाउंडर्स अंशु शर्मा और बृज भूषण के पास 14.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Dec 30, 2024 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
Magicpin की पेरेंट कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 114.26 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया।

Magicpin IPO: हाइपरलोकल ई-कॉमर्स फर्म मैजिकपिन 2025 में शेयर बाजारों में लिस्ट होने का प्लान कर रही है। कंपनी ने IPO के लिए सलाहकार नियुक्त करने के लिए इनवेस्टमेंट बैंकों और कानूनी फर्म्स के साथ बातचीत शुरू की है। यह​ बात मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से पता चली है। मैजिकपिन में जोमैटो और लाइट स्पीड वेंचर्स जैसे निवेशकों का पैसा लगा है।

मैजिकपिन ग्राहकों को अपने आस-पड़ोस में फैशन, फूड, ग्रॉसरी और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कैटेगरीज में ऑफलाइन रिटेलर्स का पता लगाने, और ऑफर और छूट प्राप्त करने में मदद करती है। यूजर्स कई तरीकों के जरिए ऐप पर लेन-देन कर सकते हैं और इन लेन-देन पर पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं। इन पॉइंट्स का इस्तेमाल मैजिकपिन प्लेटफॉर्म पर विभिन्न मर्चेंट्स पर छूट के लिए किया जा सकता है।

सोर्सेज का कहना है, “कंपनी ने हाल ही में IPO के लिए इनवेस्टमेंट बैंकों और कानूनी फर्म्स को नियुक्त करने के लिए पिच किया है। सौदे के लिए ये शुरुआती दिन हैं और कंपनी ने अभी सौदे की रूपरेखा को अंतिम रूप नहीं दिया है। कई वीसी फंड, एंजेल निवेशक और जोमैटो जैसे निवेशक कैपटेबल पर हैं। इसलिए डील का फाइनल साइज इस बात पर निर्भर करेगा कि ये लोग IPO के जरिए कितनी हिस्सेदारी कम करना चाहते हैं। इन डिटेल्स को DRHP दाखिल करने के आसपास अंतिम रूप दिया जाएगा।


2015 में शुरू हुई थी मैजिकपिन

मैजिकपिन की शुरुआत 2015 में अंशु शर्मा और बृज भूषण ने की थी। ये दोनों अप्रैल 2024 में कंपनी को छोड़कर एक शुरुआती दौर के वेंचर कैपिटल फंड में शामिल हो गए। मैजिकपिन ने आखिर बार 2021 में फंड जुटाया था। उस वक्त कंपनी ने फ़ूड डिलीवरी ऐप जोमैटो के नेतृत्व में सीरीज डी राउंड में 6 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इस राउंड में लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स जैसे मौजूदा निवेशकों की भी भागीदारी देखी गई थी।

दिसंबर महीने की शुरुआत में मैजिकपिन ने घोषणा की थी कि वह अपने मैजिकनाउ ब्रांड के तहत बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर और पुणे जैसे शहरों में फूड डिलीवरी के लिए क्विक कॉमर्स सेगमेंट में प्रवेश कर रही है। इसके तहत कंपनी 1.5 किमी से 2 किमी के दायरे में फास्ट फूड डिलीवरी प्रदान करेगी।

Tata Sons IPO: लोकसभा सांसद ने आईपीओ में जानबूझकर देरी का लगाया आरोप, सरकार से हस्तक्षेप की मांग की

कंपनी की वित्तीय स्थिति और शेयरहोल्डिंग

रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास उपलब्ध डिटेल्स के अनुसार, मैजिकपिन की पेरेंट कंपनी समस्त टेक्नोलोजिज ने वित्त वर्ष 2023 में 297.24 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया। इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 162.44 करोड़ रुपये था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 114.26 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 149.29 करोड़ रुपये के घाटे से कम है। 31 मार्च 2023 तक जोमैटो के पास मैजिकपिन में 16.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स 36 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ कंपनी में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। फाउंडर्स अंशु शर्मा और बृज भूषण के पास 14.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।