Suraksha Diagnostic IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 420-441 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 29 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इसके जरिए 846.25 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 3 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इस आईपीओ में नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसमें मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 1.91 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी।
Suraksha Diagnostic IPO के बारे में
ओएफएस में सुरक्षा डायग्नॉस्टिक के प्रमोटर्स सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा तीनों 21.32-21.32 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस 1.06 करोड़ शेयर बेचेगी। बाकी 21.32 लाख शेयर मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे। कंपनी ने 28 नवंबर को एंकर बुक के माध्यम से लगभग 253 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
वैश्विक निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस 33.35 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सुरक्षा डायग्नॉस्टिक में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। कंपनी के प्रमोटर डॉ. सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा के पास 44.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
निवेशक 6 दिसंबर से सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं। सुरक्षा डायग्नॉस्टिक के कॉम्पिटीटर्स में डॉ. लाल पैथलैब्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, थायरोकेयर और विजया डायग्नॉस्टिक जैसे लिस्टेड नाम शामिल हैं।
Suraksha Diagnostic का कारोबार
सुरक्षा डायग्नोस्टिक अपने ऑपरेशनल नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों को पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग और मेडिकल कंसल्टेशन सर्विसेज के लिए वन-स्टॉप इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी के पास 31 मार्च 2024 तक पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय में एक फ्लैगशिप सेंट्रल रिफ्रेंस लेबोरेटरी, 8 सैटेलाइट लेबोरेटरी और 194 कस्टमर टचपॉइंट हैं, जिनमें 48 सेंटर और 146 सैंपल कलेक्शन सेंटर (मुख्य रूप से फ़्रैंचाइज़्ड) शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी ने लगभग 1.14 मिलियन रोगियों की सेवा करते हुए लगभग 5.98 मिलियन टेस्टिंग किए। ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।