IPO से पहले Swiggy अमीर निवेशकों को दे रही 20% डिस्काउंट पर शेयर, वैल्यूएशन बढ़कर पहुंचा Zomato के करीब

Swiggy IPO News: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) का आईपीओ करीब तीन साल पहले आया था और इसमें अमीर निवेशकों ने ताबड़तोड़ पैसे लगाए थे। अब सामने आ रहा है कि आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी स्विगी हाई नेटवर्थ वाले इंडिविजुअल्स (HNIs) को 20 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर ऑफर कर रही है। स्विगी का वैल्यूशन जोमैटो के काफी करीब पहुंच चुका है

अपडेटेड Apr 11, 2024 पर 9:37 AM
Story continues below Advertisement
Swiggy आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है, वहीं इसकी प्रतिद्वंद्वी Zomato करीब तीन साल पहले आईपीओ लेकर आई थी।

Swiggy IPO News: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) आईपीओ ला रही है। इस आईपीओ से पहले यह हाई नेटवर्थ वाले इंडिविजुअल्स (HNIs) को 20 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर ऑफर कर रही है। Entrackr को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी HNI को 80 हजार करोड़ रुपये (960 करोड़ डॉलर) के वैल्यूएशन पर 350 रुपये के भाव पर ऑफर किए जा रहे हैं। यह भाव 20 फीसदी डिस्काउंट पर है। हालांकि इस रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि डिस्काउंट 20 फीसदी से भी अधिक ऊपर हो सकता है। अभी इसका वैल्यूएशन 1200 करोड़ डॉलर से अधिक है।

तीसरी बार Invesco ने बढ़ाया Swiggy का वैल्यूएशन

स्विगी का वैल्यूएशन अब इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी जोमैटो (Zomato) के काफी करीब पहुंच गई है। अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) इनवेस्को (Invesco) ने इसका वैल्यूएशन 19 फीसदी बढ़ाकर 1270 करोड़ डॉलर कर दिया है। यह तीसरी बार है जब इसका वैल्यूएशन बढ़ा है। पिछली बार इसने अक्टूबर 2023 में वैल्यूएशन को बढ़ाकर 830 करोड़ डॉलर कर दिया था। इसके बाद बैरन कैपिटल ने मार्च 2024 में इसकी वैल्यू 1220 करोड़ डॉलर लगाई थी। जनवरी 2022 में स्विगी के 70 करोड़ डॉलर के फंडिंग राउंड में इसकी वैल्यू 1070 करोड़ डॉलर लगी थी। फिर वैल्यूएशन में कई बार कटौती के बाद इनवेस्को ने अक्टूबर 2023 में इसकी वैल्यू बढ़ाई थी। जोमैटो का मार्कैट कैप अभी 1,73,573.34 रुपये ( 2082 करोड़ डॉलर) है।


Zomato IPO में अमीर निवेशकों ने लगाए थे ताबड़तोड़ पैसे

स्विगी आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है, वहीं इसकी प्रतिद्वंद्वी जोमैटो करीब तीन साल पहले आईपीओ लेकर आई थी। इसका 9375 करोड़ रुपये का आईपीओ 14 जुलाई-16 जुलाई 2021 के बीच खुला था। यह आईपीओ ओवरऑल 38.25 गुना भरा था जिसमें एंप्लॉयीज का हिस्सा महज 0.62 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया था। वहीं खुदरा निवेशकों का हिस्सा 7.45 गुना भरा था। HNI का हिस्सा 32.96 गुना और क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 51.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इसके शेयर 76 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और 23 जुलाई 2021 को लिस्टिंग के दिन इसने BSE पर 115.00 रुपये पर एंट्री मारी थी और 138.00 रुपये का हाई छूकर पहले दिन 125.85 रुपये पर बंद हुआ था। अभी यह 196.80 रुपये पर है। पिछले साल 12 अप्रैल 2023 को यह 52.87 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है।

Raghuvir Exim IPO : टेक्सटाइल कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI में दाखिल किए कागजात

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Apr 11, 2024 9:35 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।