Syrma SGS Technology IPO: इश्यू खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 252 करोड़ रुपए जुटाए

Syrma SGS Technology IPO: कंपनी ने अपने एंकर इनवेस्टर्स को 220 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 114,56,261 इक्विटी दिए हैं

अपडेटेड Aug 12, 2022 पर 1:24 AM
Story continues below Advertisement
Syrma SGS Technology के इश्यू का प्राइस बैंड 209-220 रुपए प्रति शेयर है

Syrma SGS Technology IPO: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी Syrma SGS Technology का इश्यू 12 अगस्त को खुलने वाला है। उससे एक दिन पहले 11 अगस्त को कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 252 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। कंपनी ने अपने एंकर इनवेस्टर्स को 220 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 114,56,261 इक्विटी दिए हैं। इस हिसाब से कंपनी ने कुल 252.04 करोड़ रुपए जुटाए लिए हैं।

Syrma SGS Technology के एंकर इनवेस्टर्स में नोमुरा, कुबेर इंडिया फंड, BNP पारिबा आर्बिट्राज, आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, इडलवाइज म्यूचुअल फंड और IDFC MF शामिल हैं।

पिछले ढाई महीनों के गैप के बाद शेयर बाजार में कोई कंपनी IPO लेकर आ रही है। इससे पहले 24 मई को Aether Industries का इश्यू खुला था। इस साल अब तक 11 कंपनियों ने IPO के जरिए कुल 33,254 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। इनमें LIC का इश्यू भी शामिल है जिसने 20,577 करोड़ रुपए जुटाए थे।


क्या है Syrma SGS Technology का इश्यू प्राइस?

Syrma SGS Technology के इश्यू का प्राइस बैंड 209-220 रुपए प्रति शेयर है। कंपनी की प्रमोटर वीणा कुमारी टंडन अपने 33.69 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेच रही है। इसके साथ ही 766 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया जा रहा है। कंपनी कुल 840 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आ रही है।

क्या चल रहा है GMP

Syrma SGS Technology का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इश्यू खुलने से एक दिन पहले 11 अगस्त को 15 रुपए चल रहा है। इस हिसाब से कंपनी का इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 235 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, स्टॉक मार्केट एनालिस्ट्स ने GMP के आधार पर निवेश के फैसले को लेकर आईपीओ के निवेशकों को आगाह किया है। उन्होंने कहा कि GMP एक गैर आधिकारिक डाटा है।

क्या है कंपनी का कारोबार?

Syrma SGS Technology एक टेक्नोलॉजी फोकस्ड इंजीनियरिंग और डिजाइन कंपनी है जो टर्नकी इलेक्ट्रोनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेस कारोबार में है। इसके अलावा कंपनी ऑटोमोटिव , हेल्थकेयर, कंज्यूमर प्रोडक्ट जैसे सेक्टरों को भी अपनी इंजीनियरिंग और डिजाइन सेवाएं देती है। उसके हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में 11 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। उसकी तमिलनाडु, हरियाणा और जर्मनी में आरएंडडी फैसिलिटीज भी है ।

डैम कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है।

कैसे रहे हैं कंपनी के नतीजे

Syrma ने मजबूत रेवेन्यू और कामकाजी प्रदर्शन से मार्च- 2022 में खत्म वित्त वर्ष के दौरान 16.6% की सालाना ग्रोथ के साथ 76.46 करोड़ रुपये का प्रोफोर्मा प्रॉफिट दर्ज किया था। वहीं प्रोफोर्मा रेवेन्यू 43 फीसदी बढ़कर 1,266.6 करोड़ रुपये हो गया।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

Syrma SGS Technology फ्रेश इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कामकाजी जरूरतों को पूरा करने, मैन्युफैक्चरिंग और R&D को बढ़ाने में करेगी। इसके अलावा दूसरी कारोबारी जरूरतों और लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए फंड का इस्तेमाल होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।