Tamilnad Mercantile Bank IPO: अगले हफ्ते खुलेगा 100 साल पुराने बैंक का आईपीओ, इस प्राइस बैंड में कर सकेंगे निवेश

New IPO: निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है

अपडेटेड Aug 31, 2022 पर 3:34 PM
Story continues below Advertisement
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 सितंबर से 7 सितंबर के बीच खुलेगा और निवेशक इसमें 500-525 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे।

Tamilnad Mercantile Bank IPO: निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 5 सितंबर से 7 सितंबर के बीच खुलेगा और निवेशक इसमें 500-525 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 2 सितंबर को खुलेगा। 832 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत 1.58 करोड़ शेयर निवेशकों को जारी किए जाएंगे। जुटाई गए पैसों का इस्तेमाल भविष्य में कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए टियर-1 पूंजी को बढ़ाने में किया जाएगा। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 सितंबर को फाइनल होगा और इसकी बीएसई व एनएसई पर 15 सितंबर को लिस्टिंग होगी।

Rice Export Ban: चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी? नोमुरा ने इस कारण जताई भाव उछलने की आशंका

28 शेयरों का है लॉट साइज


इस आईपीओ के लिए 28 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है यानी कि खुदरा निवेशकों को 500-525 रुपये के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम 14700 रुपये का निवेश करना होगा। इश्यू के तहत 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा एनआईआई (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है। इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं। इसके अलावा इश्यू के लिए लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

DreamFolks Services के शेयरों का कल फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, ग्रे मार्केट में मजबूत हैं भाव, चेक करें डिटेल्स 

Tamilnad Mercantile Bank के बारे में डिटेल्स

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक करीब 100 साल पुराना बैंक है और इसकी स्थापना 1921 में हुई थी। यह बैंक माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs), किसानों और खुदरा ग्राहकों को बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराता है। 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके 509 ब्रांच और 50.8 ग्राहक हैं. तमिलनाडु मे 369 ब्रांच के अलावा यह बैंक देश के 15 अन्य राज्यों व 4 केंद्र शासित प्रदेशों में भी मौजूद है।

Reliance की Pepsi-Coca Cola को टक्कर देने की तैयारी, इन दो ब्रांडों का किया अधिग्रहण

बैंक के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका ग्रॉस एनपीए वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 3.44 फीसदी से सुधरकर 1.69 फीसदी और नेट एनपीए 1.98 फीसदी से 0.95 फीसदी पर आ गया। चालू खाते और बचत खाते में डिपॉजिट का अनुपात CASO Ratio भी सुधरकर सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 में 28.52 फीसदी से 30.5 फीसदी हो गया। प्रॉफिट की बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36 फीसदी उछलकर 821.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और ब्याज से होने वाली नेट इनकम 18 फीसदी की उछाल के साथ 1815.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Aug 31, 2022 3:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।