Tamilnad Mercantile Bank के शेयरों की लिस्टिंग आज, जानिए किस भाव पर लिस्ट हो सकता है शेयर

Tamilnad Mercantile Bank का इश्यू 5 सितंबर को खुला और 7 सितंबर को बंद हुआ था और बैंक का इश्यू 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था

अपडेटेड Sep 15, 2022 पर 1:15 AM
Story continues below Advertisement
Tamilnad Mercantile Bank ने 831.6 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था

Tamilnad Mercantile Bank IPO Share lisitng: अगर आपने भी तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के IPO में निवेश किया था तो अब जान लीजिए कि इसकी लिस्टिंग कैसी रह सकती है। बैंक के शेयरों की लिस्टिंग 15 सितंबर को होने वाली है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Tamilnad Mercantile Bank के शेयरों की लिस्टिंग सामान्य प्रीमियम पर होने की उम्मीद है। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का इश्यू प्राइस 525 रुपए है।

Tamilnad Mercantile Bank ने 831.6 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था। यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू था। इस फंड का इस्तेमाल भविष्य की कामकाजी पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए टीयर-1 कैपिटल बेस बढ़ाने में किया जाएगा।

Tamilnad Mercantile Bank का इश्यू 5 सितंबर को खुला और 7 सितंबर को बंद हुआ था। बैंक का इश्यू 2.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 6.48 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 2.94 गुना और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का पोर्शन 1.62 गुना भरा था।


आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि शेयरों की लिस्टिंग मार्जिनल प्रीमियम पर होगी क्योंकि इस इश्यू को निवेशकों से कमजोर प्रतिक्रिया मिली थी।"

Hem Securities के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन और Swastika Investmart के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आयुष अग्रवाल ने भी Tamilnad Mercantile Bank की फ्लैट लिस्टिंग की उम्मीद जताई है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्रे मार्केट में प्रीमियम कम होने से भी लिस्टिंग परफॉर्मेंस कमजोर रह सकती है। उनके मुताबिक, ग्रे मार्केट में Tamilnad Mercantile Bank के अनलिस्टेड शेयर 2.5-3 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।