Credit Cards

Tata Capital IPO: दूसरे दिन 46% भरा, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए सब्सक्रिप्शन को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

Tata Capital IPO: इस IPO का प्राइस बैंड ₹310 से ₹326 प्रति शेयर है। इसमें 21 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं, जबकि टाटा संस और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) द्वारा 26.58 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) किया जा रहा है

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 12:23 PM
Story continues below Advertisement
टाटा कैपिटल के शेयरों की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों पर 13 अक्टूबर को होनी है

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की दिग्गज नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल के आईपीओ का आज दूसरा दिन है। ₹15,512 करोड़ के इस मेगा IPO को पहले दिन 39% सब्सक्रिप्शन मिला था। बोली के दूसरे दिन अब तक यह इश्यू 46% सब्सक्राइब हो चुका है। निवेशकों के पास इस IPO में पैसा लगाने के लिए 8 अक्टूबर तक का समय है।

टाटा कैपिटल IPO की डिटेल्स

यह IPO ₹310 से ₹326 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध है। इसमें 21 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं, जबकि टाटा संस और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) द्वारा 26.58 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) किया जा रहा है। कंपनी नए इश्यू से प्राप्त पैसों का उपयोग अपने टियर-1 कैपिटल बेस को मजबूत करने और भविष्य की वृद्धि, विशेष रूप से ऋण देने की गतिविधियों के लिए करेगी।


मजबूत फंडामेंटल्स और जबरदस्त नेटवर्क

टाटा समूह की 150 वर्षों से अधिक की विरासत वाली फाइनेंशियल सर्विस ब्रांच, टाटा कैपिटल भारत की तीसरी सबसे बड़ी विविध NBFC है। इसकी सबसे बड़ी ताकत इसका बहु-चैनल वितरण नेटवर्क है। कंपनी ने अपनी शाखाओं के नेटवर्क को तेजी से बढ़ाया है। वित्तीय वर्ष 2023 से जून 2025 तक इसकी शाखाओं के नेटवर्क में 58.3% CAGR की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी अपने जोखिम को कम करने के लिए ऋण पोर्टफोलियो को प्रोडक्ट्स, ग्राहकों और भौगोलिक क्षेत्रों में विविधता रखती है। यह डिजिटल टूल्स और एनालिटिक्स की मदद से अपने रिस्क मैनेजमेंट को भी मजबूत कर रही है। कंपनी का लक्ष्य क्रेडिट लागत अनुपात को 1% से नीचे लाना है।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के अनुसार, ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन FY25 की आय के आधार पर 32.3x P/E और 3.5x P/B पर किया गया है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी समीक्षा में कहा है कि FY25 के हिसाब से IPO का वैल्यूएशन सही है। फर्म ने कंपनी की मजबूत बुनियाद और भविष्य की वृद्धि की क्षमता को देखते हुए इसे लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

क्या है ग्रे मार्केट का हाल?

टाटा कैपिटल केग्रे मार्केट में बीते दिनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हालांकि अब GMP में स्थिरता दिख रही है। टाटा कैपिटल का GMP आज ₹12.5 पर स्थिर है। यह ऊपरी प्राइस बैंड ₹326 पर 4% के प्रीमियम का संकेत देता है, जइसके हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹338.5 के आसपास हो सकती है। बता दें कि कंपनी के शेयर 13 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।