Credit Cards

Tata Technologies का IPO जल्द आएगा, अनलिस्टेड मार्केट में कितना है शेयर प्राइस?

Tata Technologies ने मार्च में सेबी को अप्लिकेशन भेजा था। उसे जल्द मार्केट रेगुलेटर से एप्रूवल मिलने का इंतजार है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसका मतलब है कि कंपनी नए शेयर जारी नहीं करेगी। कंपनी के प्रमोटर अपने 9.57 करोड़ शेयरों को बेचेंगे। यह कंपनी के पेड-अप शेयर कैपिटल का 23.60 फीसदी होगा

अपडेटेड Jun 10, 2023 पर 6:15 PM
Story continues below Advertisement
Tata Technologies एक ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज कंपनी है। यह टाटा मोटर्स की यूनिट है। इस कंपनी में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 74.68 फीसदी है।

Tata Technologies के आईपीओ का काफी समय से इंतजार है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में यह इश्यू मार्केट में दस्तक दे सकता है। कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है। इसलिए उसे सेबी का एप्रूवल मिलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इस इश्यू से IPO मार्केट की रौनक लौट सकती है। पिछले साल आए LIC, Paytm सहित कई दिग्गज कंपनियं के इश्यू ने इनवेस्टर्स की उम्मीदे पूरी नहीं की हैं। ऐसे में प्राइमरी मार्केट को ऐसे इश्यू का इंतजार है, जो इनवेस्टर्स के चेहरे पर खुशियां ला सके।

क्या है कंपनी का बिजनेस?

Tata Technologies एक ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज कंपनी है। यह टाटा मोटर्स की यूनिट है। इस कंपनी में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 74.68 फीसदी है। यह प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड डिजिटल सॉल्यूशंस सेवाएं देती है। कई ग्लोबल ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को यह सर्विसेज देती है। कंपनी के 11,000 एंप्लॉयीज हैं। इसके 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर्स हैं।


यह भी पढ़ें : IIFL Finance का NCD इश्यू निवेश के लिए खुला, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

कंपनी ने कब किया था अप्लाई?

Tata Technologies ने मार्च में सेबी को अप्लिकेशन भेजा था। उसे जल्द मार्केट रेगुलेटर से एप्रूवल मिलने का इंतजार है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसका मतलब है कि कंपनी नए शेयर जारी नहीं करेगी। कंपनी के प्रमोटर अपने 9.57 करोड़ शेयरों को बेचेंगे। यह कंपनी के पेड-अप शेयर कैपिटल का 23.60 फीसदी होगा।

क्या यह इश्यू OFS होगा?

ओएफएस में टाटा टेक्नोलॉजीज की पेरेंट कंपनी टाटा मोटर्स अपने 8.11 करोड़ शेयर बेचेगी। यह कंपनी में टाटा मोटर्स की 20 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके अलावा अल्फा टीसी होल्डिंग्स अपने 97.16 लाख शेयर बेचेगी। टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I 48.58 लाख शेयर बेचेगी। अभी आईपीओ के साइज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

कैसी रही कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ?

दिसंबर 2022 में खत्म 9 महीने की अवधि में साल दर साल आधार पर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 15 फीसदी रही। इस दौरान कंपनी ने 3,052 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है। कंपनी के कुल रेवेन्यू में सर्विसेज सेगमेंट की हिस्सेदारी 88 फीसदी थी। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 407 करोड़ था।

अनलिस्टेड बाजार में कितना है शेयर का प्राइस?

अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयर का प्राइस करीब 850 रुपये चल रहा है। इस शेयर में करीब 750 रुपये पर बल्क खरीदारी देखने को मिली थी। एक समय कंपनी का शेयर 900 रुपये के पीक पर पहुंच गया था। ऐसे में उम्मीद की जाती है कि इस शेयर की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम के साथ हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।