Credit Cards

UP की Technocraft Ventures ने IPO के लिए फाइल किया ड्राफ्ट, क्या करती है कंपनी और किस तरह का होगा इश्यू

Technocraft Ventures IPO: टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में EMS, VA Tech Wabag, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, डेंटा वॉटर और इंफ्रा सॉल्यूशंस जैसी कंपनियां शामिल हैं। IPO के लिए खंबाटा सिक्योरिटीज एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 8:05 PM
Story continues below Advertisement
1998 में शुरू हुई टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स एक पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है।

Technocraft Ventures IPO: वेस्टवॉटर के ट्रीटमेंट के लिए सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। इस IPO में 1.19 करोड़ शेयर रहेंगे। नए शेयरों की संख्या 95.05 लाख होगी। वहीं कंपनी की प्रमोटर कार्तिकेय कंस्ट्रक्शंस की ओर से 23.76 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। 1998 में शुरू हुई टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स एक पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है।

यह मुख्य रूप से वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट और वॉटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट्स के सेगमेंट्स में टर्नकी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) कॉन्ट्रैक्ट एग्जीक्यूट करती है। टर्नकी प्रोजेक्ट में एक ही कंपनी उस प्रोजेक्ट के सभी पहलुओं- शुरुआती डिजाइन और प्लानिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन और एक फुली ऑपरेशनल फैसिलिटी को क्लाइंट को हैंडओवर करने तक, सब देखती है।

IPO के पैसों का कैसे करेगी इस्तेमाल


उत्तर प्रदेश स्थित टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 138 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में EMS, VA Tech Wabag, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, डेंटा वॉटर और इंफ्रा सॉल्यूशंस जैसी कंपनियां शामिल हैं।

IPOs This Week: 11 अगस्त से शुरू हफ्ते में BlueStone Jewellery समेत 4 नए पब्लिक इश्यू, 11 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

Technocraft Ventures की वित्तीय सेहत

जून 2025 तक, चालू प्रोजेक्ट्स के लिए इसकी ऑर्डर बुक 685.8 करोड़ रुपये की थी। वित्त वर्ष 2025 में टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स का शुद्ध मुनाफा 48 प्रतिशत बढ़कर 28.2 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 23.6 प्रतिशत बढ़कर 279.6 करोड़ रुपये हो गया। IPO के लिए खंबाटा सिक्योरिटीज एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

जनरेटर सेट का बिजनेस करने वाली पावरिका ने भी अपने IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। कंपनी 1400 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। IPO में 700 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही इतने ही रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS में प्रमोटर नरेश ओबेरॉय फैमिली ट्रस्ट और कबीर एंड किमाया फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट, शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। पावरिका, डीजल जनरेटर सेट में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी विंड पावर के बिजनेस में भी है। यह प्री-IPO राउंड में 140 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।