Tolins Tyres IPO: टॉलिन्स टायर्स के आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है। आज सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह पब्लिक इश्यू 23.34 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 17.47 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 74.88 लाख शेयर हैं। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 230 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए 215-226 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है।
Tolins Tyres IPO: अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 25.42 गुना
रिटेल इंडिविजुअल इनवेस्टर्स - 20.46 गुना
(11 Sep 2024 | 04:51:00 PM)
Tolins Tyres IPO से जुड़ी डिटेल
टायर बनाने वाली टॉलिन्स टायर्स 200 करोड़ रुपये के 88.49 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके अलावा, OFS के तहत 30 करोड़ रुपये के 13.27 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। टॉलिन्स टायर्स के प्रमोटर कलमपरम्बिल वर्की टोलिन और उनकी पत्नी जेरिन टोलिन के पास कंपनी में कुल मिलाकर 83.31 फीसदी हिस्सेदारी है। OFS के माध्यम से 15-15 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जाएंगे। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 92.64 फीसदी है, जिसमें जोस थॉमस (जेरिन टॉलिन के पिता) की 8.47 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है। शेष 7.36 फीसदी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं।
कंपनी ने अपने आईपीओ साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित रखा है। सैफरन कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में काम कर रहा है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज आईपीओ का रजिस्ट्रार है।
Tolins Tyres IPO का लेटेस्ट GMP
टॉलिन्स टायर्स के आईपीओ को ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज 9 सितंबर को यह आईपीओ अनलिस्टेड मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 256 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 13.27 फीसदी का मुनाफा होगा। बता दें कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है।
Tolins Tyres कहां करेगी फंड का इस्तेमाल
टॉलिन्स टायर्स आईपीओ से होने वाली आय में से अपने कर्ज के लिए 70 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। 23 अगस्त 2024 तक कंसोलिडेटेड बेसिस पर इसकी बकाया उधारी 101.33 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा, 75 करोड़ रुपये का उपयोग लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। कंपनी 46.3 करोड़ रुपये अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी टॉलिन रबर्स में निवेश करेगी। इसके अलावा, शेष फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
टॉलिन्स टायर्स के प्रमुख प्रोडक्ट्स में टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, लाइट कमर्शियल व्हीकल और एग्रीकल्चरल टायर शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी प्रीक्योर्ड ट्रेड रबर और बॉन्डिंग गम, टायर फ्लैप और वल्केनाइजिंग सॉल्यूशन सहित अन्य एक्सेसरीज बनाती है। यह मध्य पूर्व, पूर्वी अफ्रीका, जॉर्डन, केन्या और मिस्र सहित 40 देशों को प्रोडक्ट निर्यात करती है। टॉलिन्स टायर्स का मुकाबला इंडैग रबर, वामशी रबर, टीवीएस श्रीचक्र, जीआरपी और एल्गी रबर कंपनी जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ है।
Tolins Tyres का फाइनेंशियल
कंपनी ने मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में 26 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया है। यह पिछले वर्ष के 4.99 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से पांच गुना अधिक है। पिछले वर्ष के दौरान रेवेन्यू 227.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में 118.2 करोड़ रुपये से 92.2 फीसदी अधिक है।
वित्त वर्ष 2024 में EBITDA करीब 4 गुना बढ़कर 46.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 12.3 करोड़ रुपये था। इसी अवधि में मार्जिन 10.4 फीसदी से करीब दोगुना होकर 20.4 फीसदी हो गया।