Trident Techlabs IPO : ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज, अब तक 121 गुना भर चुका है इश्यू

Trident Techlabs IPO : इस आईपीओ के लिए 33-35 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को होगा। वहीं, इसकी लिस्टिंग 29 दिसंबर को NSE SME पर होगी। किसी एप्लिकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज 4000 शेयर है

अपडेटेड Dec 25, 2023 पर 5:08 PM
Story continues below Advertisement
Trident Techlabs के IPO को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला है।

Trident Techlabs के IPO को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यह इश्यू अब तक 121.07 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 36.51 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 30.16 लाख शेयर हैं। यह आईपीओ 21 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 26 दिसंबर को बंद हो जाएगा। ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ 16.03 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह आईपीओ के तहत 45.8 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं।

अलग-अलग कैटेगरी का हाल

22 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक यह आईपीओ 121.07 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 204.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 3.07 गुना भरा है। वहीं, NII कैटेगरी में 68.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि आज 25 दिसंबर को स्टॉक मार्केट क्लोज है।


ग्रे मार्केट का अपडेट

ग्रे मार्केट में Trident Techlabs के IPO का जबरदस्त क्रेज है। आज 25 दिसंबर को यह अनलिस्टेड मार्केट में 45 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 80 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 128 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ के लिए 33-35 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को होगा। वहीं, इसकी लिस्टिंग 29 दिसंबर को NSE SME पर होगी। किसी एप्लिकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज 4000 शेयर है। खुदरा निवेशकों को कम से कम 1,40,000 रुपये का निवेश करना होगा।

जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Dec 25, 2023 5:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।