Trualt Bioenergy IPO: बायोफ्यूल बनाने वाली कंपनी ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी का 839.28 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू आज 25 सितंबर से ओपन हो रहा है। इसमें 29 सितंबर तक निवेश किया जा सकेगा। एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 252 करोड़ रुपये जुटाए। एंकर बुक में टाटा म्यूचुअल फंड (MF), HDFC MF, बंधन MF, SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी, सोसाइटी जनरल, और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट मॉरीशियस ने हिस्सा लिया।
IPO में 750 करोड़ रुपये के 1.51 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 89.28 करोड़ रुपये के 18 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 472-496 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 30 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 30 सितंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 3 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।
IPO में कितना हिस्सा रिजर्व
IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस पब्लिक इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।
ट्रूऑल्ट बायोएनर्जी का फोकस मुख्य रूप से एथेनॉल सेक्टर पर है। कंपनी के प्रमोटर विजयकुमार मुरुगेश निरानी, विशाल निरानी और सुष्मिता विजयकुमार निरानी हैं। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल TBL Unit 4 में एथेनॉल प्लांट में मल्टी फीड स्टॉक ऑपरेशंस सेटअप करने के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
Trualt Bioenergy IPO में क्या करना चाहिए निवेश?
INVAsset PMS के बिजनेस हेड हर्षल दासानी का कहना है कि इस IPO से कंपनी का मार्केट कैप अपर एंड पर लगभग 4200-4300 करोड़ रुपये हो जाएगा। इस कंपनी की खूबियों में इसकी मजबूत एथेनॉल क्षमता, भारत के एथेनॉल-मिक्स प्रोग्राम के तहत सरकारी पॉलिसीज का सपोर्ट, बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी और इक्विटी पर मजबूत रिटर्न शामिल हैं। इसकी कमजोरियां- सरकार की ओर से रेगुलेटेड प्राइसिंग पर निर्भरता, गन्ने और गुड़ की उपलब्धता के प्रति संवेदनशीलता, सुधारों के बावजूद अपेक्षाकृत हाई लीवरेज आदि हैं।"
दासानी ने आगे कहा, "अपर प्राइस बैंड पर, IPO की वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2025 की अर्निंग्स का लगभग 23-24 गुना और सेल्स का 2.2 गुना है। यह स्पेशिएलिटी प्रोसेसर्स की तुलना में उचित है, लेकिन कमोडिटी शुगर कॉम्पिटीटर्स के मुकाबले अधिक है। लिस्टिंग गेन, सब्सक्रिप्शन में बढ़ोतरी और सेक्टर के सेंटिमेंट पर निर्भर करेगा। लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को ट्रूऑल्ट के स्केल, नीतिगत अनुकूल परिस्थितियों और स्थिर डीलीवरेजिंग से राहत मिल सकती है।"
Trualt Bioenergy की वित्त वर्ष 2025 में इनकम 54 प्रतिशत बढ़कर 1,968.53 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 1,280.19 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 361 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 146.64 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 31.81 करोड़ रुपये था। EBITDA 309.14 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 188.09 करोड़ रुपये था। कंपनी पर कुल उधारी 1,549.68 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।