Credit Cards

Unified Data-Tech IPO: 85 गुना हुआ सब्सक्राइब, क्या है लेटेस्ट GMP? जानिए अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीखें

Unified Data-Tech IPO: Unified Data-Tech के IPO के लिए जिस प्रकार मार्केट का रुझान देखने को मिला उसी प्रकार अनलिस्टेड मार्केट में भी इसके शेयरों को जबरदस्त प्रीमियम पर ट्रेड किया जा रहा है

अपडेटेड May 26, 2025 पर 10:07 PM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ के लिए बोली लगाने में गैर-संस्थागत निवेशक(NII) सबसे आगे रहे

Unified Data-Tech IPO: मुंबई की आईटी सर्विस प्रोवाइडर Unified Data-Tech Solutions का ₹144.5 करोड़ का IPO 26 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया। इस IPO को उम्मीद से कहीं अधिक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। BSE के डेटा के अनुसार यह आईपीओ 84.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह आईपीओ 22 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

OFS होने के बावजूद मार्केट से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

खास बात यह है कि Unified Data-Tech IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था, जिसमें 52.92 लाख शेयरों की बिक्री हुई। कंपनी ने कोई नया शेयर जारी नहीं किया इसके बावजूद इस आईपीओ को मार्केट से बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ऑफर में 37.85 लाख शेयरों के लिए 32.14 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹273 प्रति शेयर के हिसाब से था।


किसने कितनी दिखाई दिलचस्पी?

इस आईपीओ के लिए बोली लगाने में गैर-संस्थागत निवेशक(NII) सबसे आगे रहे। NII ने अपने तय कोटे से 157.05 गुना ज्यादा बोली लगाई। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) और रिटेल निवेशकों ने भी इस IPO में बढ़-चढ़ कर बोली लगाई। QIBs ने अपने हिस्से का 83.88 गुना और रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 43.62 गुना ज्यादा शेयरों की बोली लगाई।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीखें

यूनिफाइड डेटा-टेक कंपनी डेटा सेंटर, वर्चुअलाइजेशन, साइबर सुरक्षा और कई उद्योगों के नेटवर्किंग के लिए आईटी सर्विस प्रदान करती है। कंपनी 27 मई को IPO शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल करेगी। जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगे, वे यूनिफाइड के शेयरों में BSE SME पर 29 मई से ट्रेडिंग शुरू कर सकेंगे।

क्या है लेटेस्ट GMP?

Unified Data-Tech के IPO के लिए जिस प्रकार मार्केट का रुझान देखने को मिला उसी प्रकार अनलिस्टेड मार्केट में भी इसके शेयरों को जबरदस्त प्रीमियम पर ट्रेड किया जा रहा है। मार्केट के जानकारों के मुताबिक, ग्रे मार्केट में यूनिफाइड डेटा-टेक कंपनी के शेयर करीब 30-40 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें कि आमतौर पर निवेशक ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखकर लिस्टिंग की अनुमानित कीमत का अंदाजा लगाते हैं।

Unified Data-Tech IPO के लिए Hem Securities ने मर्चेंट बैंकर के रूप में काम किया।

IPO से मिले पैसों का क्या होगा?

₹273 प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ कंपनी की योजना लगभग ₹550 करोड़ के वैल्यूएशन की है। पब्लिक के लिए आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी को 21 मई को एंकर निवेशकों को 15.06 लाख शेयर अलॉट करके ₹41.14 करोड़ मिल चुके थे। IPO से मिलने वाले सभी फंड (ऑफर के खर्चों को छोड़कर) बेचने वाले शेयरधारक, यानी प्रमोटर हिरेन राजेंद्र मेहता के पास जाएंगे। इसका मतलब है कि IPO से मिली रकम सीधे कंपनी के पास नहीं जाएगी, बल्कि प्रमोटर को मिलेगी।

Groww के प्री-IPO फंडिंग राउंड में Iconiq Capital कर सकती है 15 करोड़ डॉलर का निवेश, GIC पहले से है कतार में

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।