IPO खुलने से पहले खरीदे ये आठ स्टॉक्स, डूब गई 67% तक पूंजी, चेक करें पूरी लिस्ट

Unlisted Price vs IPO Price: आईपीओ मार्केट में जिस तरह से निवेशकों का क्रेज दिखता है, उसके चलते सभी को शेयरों का अलॉटमेंट मिल नहीं पाता है। ऐसे में कुछ निवेशक आईपीओ आने से पहले ही अनलिस्टेड मार्केट से इसके शेयर खरीदते हैं। हालांकि कभी-कभी यहां दांव उल्टा पड़ जाता है। यहां आठ ऐसे स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है, जिनके मामले में अनलिस्टेड मार्केट में 67% तक पूंजी घटा दी

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 2:29 PM
Story continues below Advertisement
Unlisted Price vs IPO Price: पिछले कुछ समय से आईपीओ मार्केट में काफी रौनक छाई हुई है। हालांकि शेयरों को खरीदने के लिए सिर्फ आईपीओ या लिस्टेड स्पेस ही रास्ता नहीं है बल्कि आईपीओ आने से पहले भी शेयरों की खरीदारी हो सकती है।

Unlisted Price vs IPO Price: पिछले कुछ समय से आईपीओ मार्केट में काफी रौनक छाई हुई है। हालांकि शेयरों को खरीदने के लिए सिर्फ आईपीओ या लिस्टेड स्पेस ही रास्ता नहीं है बल्कि आईपीओ आने से पहले भी शेयरों की खरीदारी हो सकती है। ऐसा ही एक रास्ता है अनलिस्टेड मार्केट का लेकिन कभी-कभी यह भारी घाटे का सौदा बन जाता है। जब किसी कंपनी का आईपीओ आना होता है तो कभी-कभी अनलिस्टेड स्पेस में इसके शेयरों की मांग बढ़ जाती है जिससे भाव चढ़ जाते हैं क्योंकि निवेशकों को उम्मीद रहती है कि आईपीओ प्राइस उनके खरीद प्राइस से काफी ऊपर होंगे लेकिन हमेशा ऐसा ही हो, यह जरूरी तो नहीं। आठ ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्हें अनलिस्टेड स्पेस में खरीदने वाले निवेशकों को आईपीओ आने के बाद पता चला कि उन्हें 67% तक का झटका लगा है। इनमें टाटा ग्रुप की भी एक कंपनी है। यहां इन आठ स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है।

NSDL

एनएसडीएल के शेयरों का अलॉटमेंट अभी फाइनल तो नहीं हुआ है लेकिन इसके ₹4,011 करोड़ के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड ₹800 आईपीओ खुलने से पहले अनलिस्टेड मार्केट में इसके भाव ₹1,250 से 36% डिस्काउंट पर है।


HDB Financial Services

एचडीएफसी बैंक की सब्सिडरी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के निवेशकों को भी करारा झटका लगा क्योंकि अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयर ₹1,525 के भाव पर बिके थे लेकिन आईपीओ के तहत ₹740 यानी 51% से अधिक डिस्काउंट पर शेयर जारी हुए थे।

Waaree Energies

वारी एनर्जीज के ₹4,321 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹1503 के भाव पर शेयर जारी हुए थे लेकिन आईपीओ खुलने से पहले अनलिस्टेड मार्केट में इसका भाव ₹2,950 पर था यानी कि अनलिस्टेड मार्केट में शेयर खरीदने वाले निवेशकों को 49% का झटका लगा।

Tata Technologies

अनलिस्टेड मार्केट में जिन निवेशकों ने टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर ₹1,100 के भाव में खरीदे थे, उन्हें 54% का झटका लगा था क्योंकि इसके ₹3,042 करोड़ के इश्यू के तहत ₹500 के भाव पर शेयर जारी हुए थे।

One Mobikwik Systems

सबसे तगड़ा झटका मोबिक्विक के मामले में लगा। ₹572 करोड़ के आईपीओ के तहत फिनटेक स्टार्टअप वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर ₹279 के भाव पर जारी हुए थे लेकिन अनलिस्टेड मार्केट में यह ₹850 के भाव में मिल रहा था यानी कि आईपीओ के तहत शेयर 67% डिस्काउंट पर जारी हुए थे।

Swiggy

स्विगी का शेयर आईपीओ निवेशकों को ₹11,327 करोड़ के इश्यू के तहत ₹390 के भाव पर जारी हुआ था जो अनलिस्टेड मार्केट में इसके भाव ₹500 से 22% डिस्काउंट पर था।

Le Travenues Technology (Ixigo)

₹740 करोड़ का आईपीओ खुलने से पहले आईक्सिगो के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में ₹150 में मिल रहे थे लेकिन जब आईपीओ आया तो इसके शेयर ₹93 यानी 38% डिस्काउंट पर जारी हुए।

Sambhv Steel

संभव स्टील के ₹540 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹82 के भाव पर जारी हुए थे। हालांकि आईपीओ खुलने से पहले अनलिस्टेड मार्केट में इसका एक शेयर ₹125 में मिल रहा था यानी कि आईपीओ के तहत 34% से अधिक डिस्काउंट पर शेयर जारी हुए।

SEBI: बड़े आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा घट सकता है, जानिए क्या है सेबी का प्लान

IPO आने से पहले ही अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर कैसे खरीदें, जानें तरीका

NSE IPO: एनएसई के अनलिस्टेड शेयरों की बंपर डिमांड, 3 महीनों में 1 लाख से ज्यादा रिटेलर हुए प्री-IPO में शामिल

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Aug 04, 2025 2:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।