Upcoming IPO :आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने तीन कंपनियों के आईपीओ को हरी झंडी दिखा दी है। इन कंपनियों में होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer), इंडेजीन (Indegene) और विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (Vishnu Prakash R Punglia) शामिल हैं। यहां हमने इन तीनों आईपीओ से जुड़ी तमाम जानकारी दी है।
डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी Honasa Consumer फ्लैगशिप ब्रांड Mamaearth की पेरेंट कंपनी है। इसने पिछले साल दिसंबर में सेबी के पास आईपीओ कागजात दाखिल किए थे। इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 4.68 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।
कंपनी रजिस्ट्रार के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 80 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो फ्रेश इश्यू का आकार कम जाएगा। आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल ब्रांड के लिए विज्ञापन खर्च में किया जाएगा। इसके अलावा, नए EBO (एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट) स्थापित करने, नए सैलून स्थापित करने के लिए सब्सिडियरी कंपनी भबानी ब्लंट हेयरड्रेसिंग (BBlunt) में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए भी खर्च किया जाएगा।
FY22 के लिए ऑपरेशन से राजस्व के मामले में होनासा कंज्यूमर ने भारत में सबसे बड़ी डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी होने का दावा किया है। 2016 में Mamaearth के लॉन्च के बाद से इसने अपने पोर्टफोलियो में पांच नए ब्रांड जोड़े हैं, जिनके नाम हैं - The Derma Co, Aqualogica, Ayuga, BBlunt and Dr. Sheth’s.
लाइफ साइंसेज कमर्शियल कंपनी Indegene ने पिछले साल दिसंबर में आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। इसे 28 जुलाई को सेबी से ऑब्जर्वेशन लेटर प्राप्त हुआ। आईपीओ के तहत 950 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, इसमें 3.63 करोड़ शेयरों का OFS शामिल है।
कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और इनऑर्गेनिक डेवलपमेंट के अलावा में फंड का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, कर्ज के भुगतान, कैपिटल एक्सपेंडिचर और सब्सिडियरी कंपनी ILSL होल्डिंग्स इंक द्वारा DT एसोसिएट्स में अतिरिक्त शेयरों के अधिग्रहण के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा।
FY21 के राजस्व के हिसाब से इंडेजीन के दुनिया की 20 सबसे बड़ी बायोफार्मास्युटिकल कंपनियों में से 19 के साथ क्लाइंट रिलेशनशिप हैं। इनमें से 19 कस्टमर्स ने FY22 में कुल राजस्व में 70 फीसदी से अधिक का योगदान दिया है।
Vishnu Prakash R Punglia IPO
इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया को 26 जुलाई को सेबी से एक ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है। यह आईपीओ केवल फ्रेश इश्यू पर बेस्ड है। इसके तहत कंपनी 3.12 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी। जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल इक्विपमेंट/मशीनरी की खरीद, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।