Upcoming IPO: मुंबई की यह शराब कंपनी लाएगी आईपीओ, ₹140 करोड़ के नए शेयर करेगी जारी

Upcoming IPO: शेयर बाजार में जल्द ही एक और शराब कंपनी की एंट्री होती दिख सकती है। मुंबई की एल्को-बेवरेज डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एस्प्री स्पिरिट्स (Aspri Spirits) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आवेदन जमा कराया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए नए शेयर जारी करके 140 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है

अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
Upcoming IPO: Aspri Spirits खुद को भारत की सबसे बड़ी अल्को-बेवरेज डिस्ट्रीब्यूटर बताती है

Upcoming IPO: शेयर बाजार में जल्द ही एक और शराब कंपनी की एंट्री होती दिख सकती है। मुंबई की एल्को-बेवरेज डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एस्प्री स्पिरिट्स (Aspri Spirits) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आवेदन जमा कराया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए नए शेयर जारी करके 140 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके अलावा कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों की ओर से भी 50 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

कंपनी आईपीओ से पहले एक प्री-आईपीओ राउंड में ₹28 करोड़ तक की राशि जुटाने पर भी विचार कर रही है, जो फ्रेश इश्यू का ही हिस्सा होगा।

कंपनी के बारे में

Aspri Spirits की स्थापना जयकिशन श्याम माताई और अरुणकुमार वेंकट बैंगलोर ने की थी। कंपनी खुद को भारत की सबसे बड़ी अल्को-बेवरेज डिस्ट्रीब्यूटर बताती है। इसके पोर्टफोलियो में कुल 323 ब्रांड शामिल हैं। इनमें Whyte & Mackay और Dalmore जैसे स्कॉच व्हिस्की ब्रांड, Camus कॉन्यैक, Molinari साम्बुका, Beluga वोडका, Black Tower स्टिल वाइन, Henkell स्पार्कलिंग वाइन और Amarula लिकर जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड शामिल हैं।


कंपनी का दावा है कि वह प्रीमियम अल्को-बेवरेज सेगमेंट में अग्रणी स्थिति बनाए हुए है और लिकर इंपोर्ट के क्षेत्र में उसकी बाजार हिस्सेदारी करीब 57 प्रतिशत है। कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ में नए शेयरों को जारी कर जुटाई गई रकम में से 105 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने ₹127 करोड़ (नवंबर 2025 तक) के बकाया कर्ज का कुछ हिस्सा चुकाने में करेगी बाकी बची हुई राशि का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए किया जाएगा।

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में Aspri Spirits ने ₹119.6 करोड़ के रेवेन्यू पर ₹9.8 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 12.2 प्रतिशत बढ़कर ₹17.4 करोड़ हो गया, जो इसके पिछले साल ₹15.5 करोड़ था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 460.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 418.7 करोड़ रुपये रहा था।

Aspri Spirits ने अपने आईपीओ के मैनेजमेंट के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- Stocks in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिला ₹1,150 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।