Upcoming IPO: करीब दो महीने की सुस्ती के बाद आईपीओ मार्केट में एक बार फिर से गुलजार है। शेयर बाजार के सेटीमेंट में सुधार और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते कंपनियां एक बार फिर से शेयर बाजार का रुख कर रही है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने हाल ही में 15 कंपनियों को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दी है। इन IPO की कुल अनुमानित राशि 37,000 करोड़ रुपये है। जिन कंपनियों के IPO को मंजूरी दी गई है, उनमें हीरो फिनकॉर्प, HDB फाइनेंशियल और क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
