Get App

Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार! NSDL से लेकर HDB फाइनेंशियल तक, इस साल आ रहे ₹1.4 लाख करोड़ के आईपीओ

Upcoming IPO: करीब दो महीने की सुस्ती के बाद आईपीओ मार्केट में एक बार फिर से गुलजार है। शेयर बाजार के सेटीमेंट में सुधार और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते कंपनियां एक बार फिर से शेयर बाजार का रुख कर रही है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने हाल ही में 15 कंपनियों को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 12:10 PM
Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार! NSDL से लेकर HDB फाइनेंशियल तक, इस साल आ रहे ₹1.4 लाख करोड़ के आईपीओ
Upcoming IPO: अब तक कुल 72 कंपनियों को SEBI से IPO की मंजूरी मिल चुकी है

Upcoming IPO: करीब दो महीने की सुस्ती के बाद आईपीओ मार्केट में एक बार फिर से गुलजार है। शेयर बाजार के सेटीमेंट में सुधार और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते कंपनियां एक बार फिर से शेयर बाजार का रुख कर रही है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने हाल ही में 15 कंपनियों को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दी है। इन IPO की कुल अनुमानित राशि 37,000 करोड़ रुपये है। जिन कंपनियों के IPO को मंजूरी दी गई है, उनमें हीरो फिनकॉर्प, HDB फाइनेंशियल और क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

HDFC बैंक की इकाई HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ का साइज करीब 12,500 करोड़ है। इसमें से 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि 10,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी को HDFC बैंक की ओर से बेचा जाएगा। HDFC बैंक की इस कंपनी में 94.3% हिस्सेदारी है।

हीरो फिनकॉर्प के 3,668 करोड़ रुपये के IPO को भी SEBI से मंजूरी मिल चुकी है। इसमें से 2,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 1,568 करोड़ रुपये के शेयर मौजूदा निवेशकों की ओर से बेचे जाएगा। विक्रम सोलर को भी 1,500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 1.7 करोड़ शेयरों की बिक्री के साथ IPO लाने की हरी झंडी मिल गई है।

इसके अलावा, LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी भारतीय इकाई का IPO अब वित्त वर्ष 2026 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक लाने का लक्ष्य तय किया है। ब्रिगेड होटल वेंचर्स (Brigade Hotel Ventures) के IPO का आकार 900 करोड़ रुपये होगा, जिसमें पूरी राशि फ्रेश इश्यू होगी। इसमें OFS शामिल नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें