Liquor Stocks: महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, फिर भी 17% तक उछले इन शराब कंपनियों के शेयर, जानें कारण

जीएम ब्रुअरीज (GM Breweries) और सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज 11 जून को 17% तक की तूफानी तेजी देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर यूनाइटेड स्पिरिट्स और एलाइड ब्लेंडर्स जैसी इसकी दूसरी राइवल शराब कंपनियों के शेयरों में 6% तक की गिरावट दर्ज की गई। शराब कंपनियों के शेयरों में यह हलचल महाराष्ट्र सरकार के टैक्स बढ़ाने के फैसले के बाद मची है

अपडेटेड Jun 11, 2025 पर 11:17 AM
Story continues below Advertisement
Liquor Stocks: महाराष्ट्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी स्ट्रक्चर को उत्पादन लागत के 3 गुना से बढ़ाकर 4.5 गुना कर दिया है

Liquor Stocks: जीएम ब्रुअरीज (GM Breweries) और सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज 11 जून को 17% तक की तूफानी तेजी देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर यूनाइटेड स्पिरिट्स और एलाइड ब्लेंडर्स जैसी इसकी दूसरी राइवल शराब कंपनियों के शेयरों में 6% तक की गिरावट दर्ज की गई। शराब कंपनियों के शेयरों में यह हलचल महाराष्ट्र सरकार के टैक्स बढ़ाने के फैसले के बाद मची है। महाराष्ट्र सरकार ने भारत में बनने वाली विदेशी शराब (IMFL) पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया।

महाराष्ट्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी स्ट्रक्चर को उत्पादन लागत के 3 गुना से बढ़ाकर 4.5 गुना कर दिया है। इसके चलते देशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी 180 रुपये प्रति प्रूफ लीटर से बढ़ाकर 205 रुपये प्रति प्रूफ लीटर कर दी गई है।

इस बदलाव का असर सभी कैटेगरी की शराब की कीमतों पर पड़ेगा। फिलहाल 180 मिलीलीटर की देशी शराब के बोतल की कीमत 80 रुपये है, जबकि महाराष्ट्र में बनने वाली शराब की कीमत 148 रुपये और IMFL व प्रीमियम विदेशी ब्रांड्स की कीमत 205 रुपये से 360 रुपये के रेंज में हैं।


GM ब्रुअरीज के शेयरों में उछाल क्यों?

GM ब्रुअरीज की गिनती देशी शराब की प्रमुख कंपनियों में होती है और कंपनी को महाराष्ट्र की इस नई नीति से फायदा मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने अपनी 2025 की सालाना रिपोर्ट में बताया था कि वह महाराष्ट्र में कुल देशी शराब एक्साइज ड्यूटी में 25-30% का योगदान करती है। बाजार का मानना है कि राज्य में इसके ब्रांड्स की नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से कंपनी को कॉम्पिटिटीव बढ़त मिल सकती है।

Sula Vineyards को क्यों फायदा हुआ?

लंबे समय से कमजोर प्रदर्शन कर रहे Sula Vineyards के शेयरों में भी 13% तक की तेजी आई क्योंकि वाइन पर इस एक्साइज ड्यूटी बढ़ोतरी का कोई असर नहीं होगा। महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा वाइन उत्पादक राज्य है और सुला इस कैटेगरी की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है।

इसके अलावा, बीयर पर ड्यूटी में कोई बढ़ोतरी न होने से यूनाइटेड ब्रुवरीज के शेयरों में भी हल्की तेजी देखने को मिली। बाजार को उम्मीद है कि प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहक अब स्पिरिट्स से बीयर की ओर रुख कर सकते हैं।

शेयरों की चाल

NSE पर सुबह 11 बजे के करीब, GM ब्रुअरीज के शेयर 16.92 फीसदी चढ़कर 838.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं सुला विनयार्ड्स के शेयर 8.18% की तेजी के साथ 321.30 पर कारोबार कर रहे थे। कारोबार के दौरान यह एक समय 13 फीसदी तक उछल गया था। हालांकि इस शेयर का भाव अभी भी इसके आईपीओ प्राइस से नीचे बना हुआ है।

दूसरी ओर यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर 7.76 फीसदी की गिरावट के साथ 1,484.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। वहीं एलाइड ब्लेंडर्स के शेयर 3.5 फीसदी टूटकर 430 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- Hindustan Zinc Dividend: डिविडेंड पर फैसले से पहले शेयर फ्लैट, रिकॉर्ड डेट आ रहा नजदीक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।