Credit Cards

Upcoming IPO: Swiggy, Hyundai India समेत 5 कंपनियों के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, मिलेंगे निवेश के शानदार मौके

SEBI ने Swiggy और Hyundai India को 24 सितंबर को और Vishal Mega Mart को 25 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया, जबकि Acme Solar और Mamata Machinery को 27 सितंबर को यह लेटर प्राप्त हुआ। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब है कि कंपनी अगले एक साल के भीतर अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है

अपडेटेड Sep 30, 2024 पर 8:40 PM
Story continues below Advertisement
Upcoming IPO: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 5 कंपनियों को आईपीओ की योजना के लिए मंजूरी दे दी है

Upcoming IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 5 कंपनियों को आईपीओ की योजना के लिए मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में स्विगी, हुंडई मोटर इंडिया, एक्मे सोलर होल्डिंग्स, विशाल मेगा मार्ट और ममता मशीनरी शामिल हैं। सेबी ने स्विगी और हुंडई मोटर इंडिया को 24 सितंबर को और विशाल मेगा मार्ट को 25 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया, जबकि एक्मे सोलर होल्डिंग्स और ममता मशीनरी को 27 सितंबर को यह लेटर प्राप्त हुआ। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब है कि कंपनी अगले एक साल के भीतर अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है।

Swiggy IPO

भारत में दूसरी सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने इस साल अप्रैल में आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए थे। इसके अलावा, कंपनी ने आईपीओ के लिए 26 सितंबर को सेबी के पास अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। इसके तहत 3750 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 18.52 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी।


एक्सेल इंडिया, एपोलेटो एशिया, अल्फा वेव वेंचर्स, कोट्यू पीई एशिया, डीएसटी यूरोएशिया, एलिवेशन कैपिटल, इंस्पायर्ड एलीट इन्वेस्टमेंट्स, एमआईएच इंडिया फूड होल्डिंग्स, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स और टेनसेंट क्लाउड यूरोप ऑफर-फॉर-सेल में सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे। कंपनी आईपीओ लॉन्च से पहले प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 750 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया जाता है, तो इश्यू साइज कम हो जाएगा।

स्विगी में एलिवेशन कैपिटल, DST यूरोएशिया, नॉरवेस्ट वेंचर, टेनसेंट क्लाउड, INQ होल्डिंग, OFI ग्लोबल चाइना, कोट्यू PE एशिया और इंस्पायर्ड एलीट के अलावा प्रोसस (32 फीसदी), सॉफ्टबैंक (8 फीसदी), एक्सेल (6 फीसदी) प्रमुख निवेशक हैं। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेफरीज़ इंडिया, एवेंडस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बोफ़ा सिक्योरिटीज़ इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं।

Hyundai Motor India IPO

स्विगी के अलावा हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ का भी निवेशकों को इंतजार है। ऑटोमोबाइल कंपनी ने 14 जून को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। इस आईपीओ के तहत 14.21 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री केवल OFS के जरिए की जाएगी। इस महीने की शुरुआत में मनीकंट्रोल ने बताया कि $3 अरब का आईपीओ अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है।

प्रमोटर हुंडई मोटर कंपनी ऑफर-फॉर-सेल में सेलिंग शेयरहोल्डर होगी। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं।

Vishal Mega Mart IPO

केदारा कैपिटल और पार्टनर्स ग्रुप के निवेश वाली विशाल मेगा मार्ट फैशन से जुड़ी हाइपरमार्केट चेन है और इसका इरादा बाजार से करीब 1 अरब डॉलर जुटाने का है। कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज, जेपी मॉर्गन, ICICI सिक्योरिटीज और मॉर्गन स्टेनली आईपीओ को संभालने वाले लीड मैनेजर हैं। सेबी को 29 जुलाई को कंपनी से ड्राफ्ट पेपर्स प्राप्त हुए थे।

Acme Solar Holdings IPO

गुरुग्राम स्थित रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने 2 जुलाई को सेबी के पास आईपीओ कागजात दाखिल किए थे, ताकि पब्लिक इश्यू के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकें। आईपीओ में 2000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर एक्मे क्लीनटेक सॉल्यूशंस द्वारा 1000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी।

Mamata Machinery IPO

गुजरात स्थित पैकेजिंग इक्विपमेंट कंपनी ममता मशीनरी ने 28 जून को IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए। इसके आईपीओ में पूरी तरह से इसके प्रमोटरों द्वारा 73.82 लाख इक्विटी शेयरों का OFS शामिल है।

इसके अलावा, मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 27 सितंबर को मैनपावर सर्विसेज, टोल प्लाजा मैनेजमेंट और स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोवाइडर Innovision के ड्राफ्ट पेपर्स लौटा दिए हैं। कंपनी ने 19 अगस्त को सेबी के पास कागजात दाखिल किए थे। आईपीओ में 315 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 11,81,250 इक्विटी शेयरों का OFS शामिल है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।