Urban Company IPO: मोबाइल ऐप बेस्ड ब्यूटी और होम सर्विसेज प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी ने अपने आगामी ₹1,900 करोड़ के IPO के लिए प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तय कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि यह आईपीओ 10 से 12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बोली 9 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगी।
अर्बन कंपनी के आईपीओ का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए और बाकी 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया है।
गुरुग्राम बेस्ड अर्बन कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल ₹1,900 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसमें ₹472 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से ₹1,428 करोड़ के शेयर बेचेंगे। ओएफएस के तहत, एक्सेल इंडिया, एलिवेशन कैपिटल, बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स लिमिटेड, इंटरनेट फंड V Pte. Ltd और VYC11 Ltd. अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
निवेशक एक लॉट में 145 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इस इश्यू को कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल द्वारा मैनेज किया जा रहा है। अर्बन कंपनी के शेयर 17 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने की उम्मीद है।
कंपनी के बिजनेस के बार में जानिए
अर्बन कंपनी एक टेक्नोलॉजी-बेस्ड ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो घर और ब्यूटी से जुड़ी सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी भारत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी अपनी सेवाएं देती है। इसके प्लेटफॉर्म पर सफाई, पेस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबिंग, बढ़ई, उपकरण सर्विसिंग और रिपेयर, पेंटिंग, स्किनकेयर, हेयर ग्रूमिंग और मसाज थेरेपी जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं, जो ट्रेंड और इंडिपेंडेंट सर्विस प्रोफेशनल्स द्वारा दी जाती हैं।
कंपनी नए शेयरों से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल नई तकनीक और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, ऑफिस के लिए लीज पेमेंट, मार्केटिंग गतिविधियों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।